वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 में उत्तराखंड ने मेघालय को हराया
वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 जोनल लीग में उत्तराखंड ने मध्यक्रम बल्लेबाज गौरव जोशी 82 व समर्थ 66 के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत मेघालय को 116 रनों से मात दी।
By BhanuEdited By: Updated: Wed, 17 Oct 2018 10:21 AM (IST)
देहरादून, [देहरादून]: वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 जोनल लीग में उत्तराखंड ने मध्यक्रम बल्लेबाज गौरव जोशी 82 व समर्थ 66 के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत मेघालय को 116 रनों से मात दी। गौरव जोशी ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर एक विकेट भी लिया।
रेलवे स्टेडियम, भुवनेश्वर में हुए प्लेट ग्रुप में उत्तराखंड व मेघालय के बीच मुकाबला हुआ। उत्तराखंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के सलामी बल्लेबाज आर्य शेठी (09) व कमल सिंह (24) की जोड़ी टीम को सधी शुरुआत दिलाने में कामयाब नहीं हुई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान अवनीष सुधा भी (23) रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम में गौरव जोशी (82), समर्थ (66) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उत्तराखंड की टीम ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 255 रन बनाए।
मेघालय के अभिषेक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघालय की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। सलामी बल्लेबाज रितिक शर्मा (50) व अनीश के (34) रनों की पारी को छोड़ टीम का अन्य कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक नहीं छू पाया। ऐसे में 44.5 ओवर में मेघालय की पूरी टीम 139 रनों पर सिमट गई। उत्तराखंड के लिए सुमित जुयाल, हरमन और सुमित ने दो-दो विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की नागालैंड पर 51 रनों से जीत
यह भी पढ़ें: यूथ ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने वाले एथलीट बने सूरज पंवार
यह भी पढ़ें: सिटी यंग्स को हराकर उत्तराखंड पुलिस ने जीता फुटबाल का खिताब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।