उत्तराखंड महिला टीम ने बिहार को दी करारी शिकस्त, आठ विकेट से हराया
उत्तराखंड टीम ने शानदार गेंदबाजी के दम पर बिहार को आठ विकेट से हरा दिया।उत्तराखंड की धारदार गेंदबाजी के सामने बिहार की पूरी टीम महज 76 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 03 Dec 2018 05:45 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। सीनियर वुमेन वन-डे लीग (2018-19) में उत्तराखंड टीम ने शानदार गेंदबाजी के दम पर बिहार को आठ विकेट से हरा दिया। उत्तराखंड की धारदार गेंदबाजी के सामने बिहार की पूरी टीम महज 76 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। वहीं, उत्तराखंड ने दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ उत्तराखंड ने चार बोनस अंक भी हासिल किए।
रविवार को कटक में खेले गए मैच में बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उत्तराखंड की गेंदबाजी के सामने बिहार टीम के बल्लेबाज पहले ओवर से संघर्ष करते नजर आए। बिहार की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज बी कुमार व अनामिका शून्य पर पवेलियन लौटे। इसके बाद सैयद निशात फातिमा और अमिशा कुमारी ने स्कोर को थोड़ा आगे बढ़ाया, लेकिन अमीषा कुमारी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सकीं। अमीषा कुमारी ने 16, सैयद निशात फातिमा ने 37 रन बनाए। इसके बाद शेष विकेट लगातार गिरते चले गए और 34.4 ओवर में पूरी टीम 76 रन के स्कोर पर सिमट गई। उत्तराखंड की तरफ से मधवाल ने तीन, आर राय ने दो व रेखा, अंकिता बिष्ट, राधा चंद ने एक-एक विकेट झटके। 76 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड टीम के सलामी बल्लेबाज मधवाल और मेघा सैनी ने अच्छी शुरुआत की। मधवाल ने 25 व मेघा ने 17 रनों का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कंचन परिहार व प्रीति भंडारी की जोड़ी टीम को जीत तक ले गई। कंचन ने 8, प्रीति भंडारी ने 14 रन बनाए। बिहार की तरफ से श्रद्धा ने दो विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की टीम ने मिजोरम को पारी और 76 रन से हरायायह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में पहले दिन उत्तराखंड को 71 रनों की बढ़त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।