उत्तराखंड के युवा तेज गेंदबाज अंकित मनोरी बोले-आइपीएल ने बढ़ाया मनोबल
दैनिक जागरण से फोन पर हुई बातचीत में अंकित ने बताया कि पंजाब किंग्स के खेमे में रहते हुए उन्होंने नेट पर कप्तान केएल राहुल मयंक अग्रवाल क्रिस गेल को गेंदबाजी की। इससे उनको काफी कुछ सीखने को मिला। इन सभी खिलाडिय़ों ने उनका मनोबल भी बढ़ाया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 06 May 2021 01:27 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) ने क्रिकेट की दुनिया को कई सितारे दिए हैं। उत्तराखंड के युवा खिलाड़ियों को भी इस लीग का लाभ मिला है। फिलहाल कोरोना के कारण यह लीग अनिश्चित काल के लिए स्थगित की जा चुकी है। ऐसे में इस लीग से जुड़ी टीमों के खिलाड़ी और स्टाफ घर वापसी की राह पर हैं। विभिन्न टीमों से जुड़े उत्तराखंड के खिलाड़ियों के स्वजन भी उनके सकुशल घर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।
उत्तराखंड के युवा तेज गेंदबाज अंकित मनोरी आइपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के साथ इस सीजन में बतौर नेट गेंदबाज जुड़े थे। दैनिक जागरण से फोन पर हुई बातचीत में अंकित ने बताया कि पंजाब किंग्स के खेमे में रहते हुए उन्होंने नेट पर कप्तान केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल को गेंदबाजी की। इससे उनको काफी कुछ सीखने को मिला। इन सभी खिलाडिय़ों ने उनका मनोबल भी बढ़ाया। इसके अलावा भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ समय बिताकर काफी कुछ सीखा। देहरादून निवासी अंकित ने बताया कि सभी टीमों का प्रबंधन अपने खिलाडिय़ों को सुरक्षित घर पहुंचाने की व्यवस्था में जुटा है। अंकित फिलहाल अपनी टीम के अन्य सदस्यों के साथ अहमदाबाद में हैं। उनका कहना है कि एक या दो दिन में घर पहुंच जाएंगे।
उत्तराखंड के चार खिलाड़ी शामिल हुए इस वर्ष आइपीएल में
अंकित मनोरी के अलावा उत्तराखंड के तीन और खिलाड़ी बतौर नेट गेंदबाज आइपीएल में शामिल हुए। इनमें निखिल कोहली पंजाब किंग्स, आकाश मधवाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दीक्षांशु नेगी मुंबई इंडियन के खेमे में हैं।यह भी पढ़ें-कोरोना काल में इंटरनेट मीडिया पर बढ़ा मदद का कारवां, पढ़िए पूरी खबर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।