Move to Jagran APP

विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की तीसरी जीत, अभ्यास मैच में हारी अंडर-19 टीम

आर्य सेठी और विनीत सक्सेना की शतकीय साझेदारी से उत्तराखंड टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर को नौ विकेट से शिकस्त दी। वहीं, 19 के अभ्यास मैच में उत्तराखंड की टीम हार गई।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 27 Sep 2018 04:08 PM (IST)
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की तीसरी जीत, अभ्यास मैच में हारी अंडर-19 टीम
देहरादून, [जेएनएन]: आर्य सेठी और विनीत सक्सेना की शतकीय साझेदारी से उत्तराखंड टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर को नौ विकेट से शिकस्त दी। विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की यह लगातार तीसरी जीत है। वहीं, 19 के अभ्यास मैच में उत्तराखंड की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। 

जीएस पटेल स्टेडियम नाडियाड, गुजरात में बुधवार को प्लेट ग्रुप में उत्तराखंड और मणिपुर के बीच मुकाबला खेला गया। कप्तान रजत भाटिया के चोटिल होने की वजह से उनकी जगह उत्तराखंड के युवा खिलाड़ी आर्य सेठी को शामिल किया गया। आर्य सेठी ने भी बेहतरीन पारी खेली। 

मैच में कप्तानी कर रहे विनीत सक्सेना ने टॉस जीतकर मणिपुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उत्तराखंड के गेंदबाजों ने मणिपुर को सस्ते में समेट दिया। मणिपुर को लखन रावत (10) और पुखराबम सिंह (13) ने धीमी शुरुआत दी। इनके आउट होते ही मणिपुर की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। 

मध्यक्रम में यशपाल सिंह (76) ने अ‌र्द्धशतकीय पारी खेलते हुए मणिपुर को 100 के पार पहुंचाया। मणिपुर की टीम 37.4 ओवर में 125 रन पर सिमट गई। उत्तराखंड के लिए सन्नी राणा ने तीन, शुभम सौंदियाल, मयंक मिश्रा और मलोलन रंगराजन ने दो-दो विकेट झटके।

आर्य-विनीत की शतकीय साझेदारी 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तराखंड टीम आर्य सेठी और विनीत सक्सेना की सलामी जोड़ी के साथ क्रीज पर उतरी। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की। इसके बाद आर्य सेठी (50) आउट हो गए। विनीत सक्सेना (52) और करनवीर (18) ने नाबाद रहते हुए टीम को 26.2 ओवर में जीत दिला दी। 

अर्द्धशतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने आर्य 

विजय हजारे ट्रॉफी में आर्य सेठी ने अर्द्धशतक लगाकर एक उपलब्धि हासिल की है। विजय हजारे ट्रॉफी के पदार्पण मैच में ऐसा करने वाले आर्य सेठी उत्तराखंड के पहले और सबसे युवा क्रिकेटर हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 17 साल, आठ माह व 23 दिन की उम्र में हासिल की है। 

इसके लिए उनके कोच मनोज रावत, अपूर्व देसाई, संजय रस्तोगी ने बधाई दी है। प्लेट ग्रुप में दूसरे स्थान पर उत्तराखंड मणिपुर पर जीत के साथ ही उत्तराखंड प्लेट ग्रुप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उत्तराखंड ने चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ कुल 12 अंक हासिल किए हैं। वहीं, 14 अंकों के साथ बिहार पहले और 10 अंक लेकर अरुणाचल प्रदेश तीसरे स्थान पर काबिज है।

अभ्यास मैच में तीन विकेट से हारी उत्तराखंड टीम

त्रिपुरा व उत्तराखंड अंडर-19 टीम के बीच खेले गए अभ्यास मैच में त्रिपुरा ने तीन विकेट से जीत दर्ज की। अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में बुधवार को खेले गए मैच में उत्तराखंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड की टीम 44.2 ओवर में 119 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

 

टीम के लिए अवनीश (16), तनुष गुसाईं (23), गौरव जोशी (17), कुशाग्र (11) व अखिल रावत (नाबाद 16) रन बनाए। त्रिपुरा के लिए अमित अली ने तीन, चंदर व परवेज ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में त्रिपुरा की टीम ने 31.1 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

विक्रम दास (18), अरुप दत्ता (12), श्रीदम (17), शंकर पॉल (18), राजिब हुसैन (19), अमित अली (13) व चंदर (नाबाद 13) रन बनाए। उत्तराखंड के लिए हरमन ने चार व जगमोहन ने दो विकेट हासिल किए।

मनीष की शतकीय पारी से जीता नैनीताल

यूसीसीसी अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में नैनीताल ने रुद्रप्रयाग को 205 रन से करारी शिकस्त दी। वहीं, दूसरे मैच में ऊधमसिंह नगर ने पौड़ी को 10 विकेट से हराया।

महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में नैनीताल और रुद्रप्रयाग के बीच पहला मैच खेला गया। नैनीताल ने पहले खेलते हुए मनीष रौतेला(117), दिव्यम रावत(52), उदित तोमर(25) और अटल पडालिया (40) की बदौलत 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 299 रन बनाए। 

रुद्रप्रयाग के लिए अतुल कुमार ने तीन, तरुण प्रताप सिंह और सिद्धार्थ जगवान ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुद्रप्रयाग की टीम 34 ओवर में मात्र 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मोहित गोस्वामी (21), बिपिन कैंतुरा(10) और अतुल कुमार(12) ने सर्वाधिक योगदान दिया। 

नैनीताल के लिए आरुष मेलकानी ने पांच और अभिषेक ने तीन विकेट झटके। उधर, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में पौड़ी और उधमसिंह नगर के बीच दूसरा मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पौड़ी की टीम 38.2 ओवर में 98 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उत्कर्ष शर्मा ने 25 और कौस्तुभ ध्यानी ने 29 रन का योगदान दिया। 

उधमसिंह नगर के मोहित कुमार ने तीन व जतिन कुमार ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में उधमसिंह नगर ने 14 ओवर में बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रियांशु सिंह ने नाबाद 37 व जतिन कुमार ने नाबाद 45 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: पौड़ी की अंडर-16 टीम के चयन पर सवाल, खिलाड़ियों का होगा बोन टेस्ट

यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की लगातार दूसरी जीत

यह भी पढ़ें: सीएयू ने लागू किया बीसीसीआइ का संविधान, कई पदाधिकारियों को छोड़ना होगा पद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।