Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Uttarkashi Tunnel Rescue: 'श्रमिक सुरक्षित निकलेंगे और ढ़ाई लाख करोड़ का निवेश भी आएगा'; कांग्रेस पर बरसी भाजपा

सिलक्यारा में चल रहे रेस्क्यू को लेकर भाजपा ने कांग्रेस की बयानबाजी को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि सुरंग में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित बाहर निकलेंगे और राज्य में 2.5 लाख करोड़ का निवेश भी आएगा। भाजाप नेता भट्ट ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के समन्वय से विश्व के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों की टीम सिलक्यारा में सुरंग में फंसे श्रमिकों का जीवन बचाने को दिन-रात एक किए हुए है।

By kedar duttEdited By: Jeet KumarUpdated: Tue, 28 Nov 2023 04:00 AM (IST)
Hero Image
सिलक्यारा में चल रहे रेस्क्यू को लेकर भाजपा ने कांग्रेस की बयानबाजी को गैरजिम्मेदाराना बताया

राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के निकालने के प्रयास जारी हैं। इस बीच राजनीति भी शुरू हो गई है। वहीं कांग्रेस के बयान पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव समेत केंद्र के जिम्मेदार अधिकारियों का लगातार सिलक्यारा पहुंचना बताता है कि देश के लिए एक-एक श्रमिक की जान की क्या अहमियत है।

सिलक्यारा में चल रहे रेस्क्यू को लेकर कांग्रेस की बयानबाजी को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए उन्होंने कहा कि सुरंग में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित बाहर निकलेंगे और राज्य में 2.5 लाख करोड़ का निवेश भी आएगा। भट्ट ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के समन्वय से विश्व के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों की टीम सिलक्यारा में सुरंग में फंसे श्रमिकों का जीवन बचाने को दिन-रात एक किए हुए है। पूरा देश श्रमिकों के सुरक्षित बाहर आने की प्रार्थना कर रहा है।

पल-पल की जानकारी ले रहे पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां चल रहे रेस्क्यू की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वीके सिंह वहां पहुंचे। मुख्यमंत्री लगातार डेरा डाले हुए हैं।उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि रेस्क्यू अभियान और मुख्यमंत्री के वहां कैंप करने पर कांग्रेस गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी कर रही है।

यह भी पढ़ें-  पाइप आगे नहीं बढ़े तो इन्हीं के भीतर बनाई जाएगी ड्रिफ्ट टनल, इस योजना का खाका भी है तैयार

कांग्रेस विकास विरोधी है

उन्होंने कांग्रेस पर विकास विरोधी होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में जिस तरह का आधारभूत ढांचा राज्य में तैयार हुआ है और जिस गंभीरता से मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य के चहुंमुखी विकास को प्रयास किए जा रहे हैं, वह बताते हैं कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन के माध्यम 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश राज्य में आना तय है।