Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सिलक्यारा सुरंग से सुरक्षित निकले 41 श्रमिकों, प्रधानमंत्री मोदी ने मजदूरों से फोन पर की बात
Uttarakhand Tunnel Collapse Today LIVE Updates: उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है। आखिरकार टनल में फंसे 41 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है और प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में शिफ्ट किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फोन पर श्रमिकों से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिल्कयारा सुरंग से सफलतापूर्वक बचाए गए श्रमिकों से टेलीफोन पर बातचीत की।
Prime Minister Narendra Modi had a telephonic conversation with the workers who have been successfully rescued from the Silkyara tunnel. pic.twitter.com/TEBv8xCBPO
— ANI (@ANI) November 28, 2023
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिकों से की मुलाकात
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सिल्क्यारा सुरंग से बचाए गए श्रमिकों से मुलाकात की। 12 नवंबर को सिल्कयारा सुरंग में 41 मजदूर फंस गए थे, जिन्हें 17 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आज बाहर निकाला गया।
राज्य सरकार रेस्क्यू किए गए श्रमिकों को देगी एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा सुरंग से बाहर निकाले गए सभी 41 श्रमिकों को राज्य सरकार की ओर से एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड से श्रमिकों को एक माह का सवेतन अवकाश देने का आग्रह भी किया है।
पीएम मोदी ने मजदूरों को धैर्य को किया सलाम
उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता जाहिर की खुशी। कहा कि हर किसी को भावुक कर देने वाला है ये पल। पीएम ने मजदूरों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2023
टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
यह अत्यंत…
राष्ट्रपति मुर्मू ने श्रमिकों के सुरक्षित निकलने पर जाहिर की खुशी
उत्तरकाशी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर कहा, "मुझे यह जानकर राहत और खुशी महसूस हो रही है कि उत्तराखंड में सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को बचा लिया गया है। मजदूरों के बचाव प्रयास को बाधाओं का सामना करना पड़ा। यह मानव सहनशक्ति का एक प्रमाण है। राष्ट्र उनके लचीलेपन को सलाम करता है।"
Uttarkashi tunnel rescue | President Droupadi Murmu tweets, "I feel relieved and happy to learn that all the workers trapped in a tunnel in Uttarakhand have been rescued. Their travails over 17 days, as the rescue effort met with obstacles, have been a testament of human… pic.twitter.com/gOmHK9ZpyT
— ANI (@ANI) November 28, 2023
मुझे बेहद खुशी है कि सुरंग में फंसे सभी मजदूरों का रेस्क्यू सफल रहा- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
उत्तरकाशी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "मुझे बेहद खुशी है कि सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को सफलतापूर्वक बचाया गया है। पीएमओ के नेतृत्व में सभी एजेंसियों ने दिन-रात काम किया है। मैं उन कर्मियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने बचाव अभियान में सहयोग किया। अब सुरंग का सुरक्षा ऑडिट भी किया जाएगा
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue operation | Union Minister Nitin Gadkari says "I am extremely happy that the 41 workers trapped inside the Silkyara tunnel have been successfully rescued. All the agencies under the leadership of PMO have worked day and night. I want to extend my… pic.twitter.com/aTyhdXj4xm
— ANI (@ANI) November 28, 2023
सुरंग से बचाए गए श्रमिकों को भेजा जा रहा अस्पताल
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा सुरंग से बचाए गए श्रमिकों को एम्बुलेंस में अस्पताल ले जा रहे हैं।
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami oversees as workers who were rescued from the Silkyara tunnel are being taken to Hospital in ambulances pic.twitter.com/NDVR29KiqJ
— ANI (@ANI) November 28, 2023
रेस्क्यू किए गए श्रमिकों को लेकर छह एम्बुलेंस चिन्यालीसौड़ के लिए हुई रवाना
उत्तरकाशी। श्रमिकों को सुरंग के अंदर अस्थाई अस्पताल से ही एंबुलेंस में बिठाया जा रहा है। कुछ श्रमिकों को एंबुलेंस में बिठाया जा गया है। छह एम्बुलेंस चिन्यालीसौड़ के लिए रवाना हुई। अन्य एंबुलेंस सुरंग के अंदर भेजी जा रही है। पुलिस ने कॉरिडोर बनाना शुरू कर दिया है।
सुरंग में से 21 मजदूरों का किया गया रेस्क्यू
उत्तरकाशी। उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से 21 मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। बाकी के मजदूरों को निकालने का काम जारी है।
#UPDATE उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से 21 मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। बाकी के मजदूरों को निकालने का काम जारी है। #SilkyaraTunnel https://t.co/Krc3DsIuvS pic.twitter.com/mfZ3C4uiWm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
सिलक्यारा सुरंग में फंसे 15 को सुरक्षित निकाला गया बाहर
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों में से 15 को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
15 among 41 trapped workers rescued from Silkyara tunnel
— ANI Digital (@ani_digital) November 28, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/6ontJ1XTAc#UttarakhandTunnelRescue #UttarakhandTunnel #UttarkashiRescue #Uttarakhand pic.twitter.com/eWoD4ouFGu
सीएम धामी ने सुरंग से बचाए गए श्रमिकों से की मुलाकात
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा सुरंग के अंदर से बचाए गए श्रमिकों से मुलाकात की।
#WATCH उत्तरकाशी (उत्तराखंड) सुरंग बचाव अभियान: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्क्यारा सुरंग के अंदर से बचाए गए श्रमिकों से मुलाकात की। pic.twitter.com/CzpZUwLUnc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
'अब तक चार मजदूर निकल चुके हैं बाहर', बचाव में लगे एक कर्मी ने दी जानकारी
उत्तरकाशी। बचाव कार्य में लगे एक कर्मी ने बताया, "अब तक चार मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है। अब मजदूरों का आना जाना सरल हो चुका है। सभी बहुत खुश हैं।.."
#WATCH उत्तरकाशी: बचाव कार्य में लगे एक कर्मी ने बताया, "अब तक चार मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है। अब मजदूरों का आना जाना सरल हो चुका है। सभी बहुत खुश हैं।.." pic.twitter.com/tzL9ozdykc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: सुरंग में फंसे पहले मजदूर को लाया गया बाहर
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में रेस्क्यू अभियान में बचाव टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता। सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से पहले मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर लाया गया है।
The first worker among the 41 workers trapped inside Silkyara tunnel in Uttarakhand since November 12, has been successfully rescued. pic.twitter.com/rUAAA6TRDp
— ANI (@ANI) November 28, 2023
'स्थिति अच्छी है और सभी सलामत हैं सभी मजदूर' - बचाव कार्य में शामिल कर्मचारी ने दी जानकारी
उत्तरकाशी। बचाव कार्य में शामिल एक कर्मचारी ने कहा, स्थिति अच्छी है और सभी लोग कुशल मंगल हैं। एनडीआरएफ के चार-पांच लोग अंदर गए हैं। मजदूरों को बचाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हम फंसे हुए श्रमिकों को बाहर लाने के लिए स्ट्रेचर अंदर ले जा रहे हैं..."
#WATCH उत्तरकाशी: बचाव कार्य में शामिल एक कर्मचारी ने कहा, स्थिति अच्छी है और सभी लोग कुशल मंगल हैं।एनडीआरएफ के चार-पांच लोग अंदर गए हैं। मजदूरों को बचाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हम फंसे हुए श्रमिकों को बाहर लाने के लिए स्ट्रेचर अंदर ले जा रहे हैं..." pic.twitter.com/z3p4hwRm0a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की तैयारी शुरू
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री धामी ने एक्स (ट्वीट) के माध्यम से जानकारी दी है कि सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। पाइप पुशिंग का कार्य मलबे के आर-पार हो चुका है। अब श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है, पाइप पुशिंग का कार्य मलबे के आर-पार हो चुका है। अब श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है। pic.twitter.com/wCMZrWSRSn
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023
अंतिम चरण में पहुंचा रेस्क्यू कार्य, सुरंग में प्रवेश किया सीएम धामी का काफिला
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में रेस्क्यू कार्य लगभग अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काफिला एक बार फिर से सुरंग में प्रवेश किया और एसडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान भी सुरंग में पहुंचे। सुरंग और आसपास के क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ गई है।
Uttarkashi Tunnel Rescue: दो मीटर की ड्रिलिंग अभी भी बाकी- NDMA अधिकारी
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान पर एनडीएमए अधिकारी ने कहा, "हम सफलता के बहुत करीब हैं। दो मीटर की ड्रिलिंग अभी भी बाकी है।"
"Near breakthrough; 2 metres drilling still left": NDMA official on Uttarkashi Tunnel rescue ops
— ANI Digital (@ani_digital) November 28, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/vjEPSQf3eQ#NDMA #UttarakhandTunnel #UttarkashiRescue #uttarkashirescueoperation pic.twitter.com/0EuSsJz1wa
ऑपरेशन को पूरा करने में लग सकता है रातभर का समय- एनडीएमए
उत्तरकाशी। एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने कहा, "मेरे हिसाब से इस ऑपरेशन को पूरा करने में पूरी रात लग जाएगी।"
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Lieutenant General Syed Ata Hasnain (Retd.), Member, NDMA, says "...According to me, it will take the entire night to complete this operation..." pic.twitter.com/IBGV7YS5xp
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Uttarkashi Rescue Update: श्रमिकों के लिए चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर पहुंचा सेना का चिनूक
उत्तरकाशी। सुरंग के अंदर चिकित्सा सुविधाएं तैनात है। श्रमिकों को एयरलिफ्ट करने के लिए चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनूक हेलीकॉप्टर भी पहुंच चुका है।
Uttarkashi rescue: Medical facility expanded inside tunnel, Chinook helicopter at Chinyalisaur airstrip to airlift workers
— ANI Digital (@ani_digital) November 28, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/XxhIxHBgom#uttarkashirescueoperation #UttarakhandTunnel #Uttarakhand pic.twitter.com/c5kQB3Tqg2
सभी सुरंगों के ऑडिट का काम फिर से शुरू
उत्तरकाशी। एनएचएआई के सदस्य विशाल चौहान ने कहा, "एनएचएआई ने सभी सुरंगों के ऑडिट का काम फिर से शुरू कर दिया है। हम दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और एक अन्य एजेंसी के साथ इस पर काम कर रहे हैं।"
#WATCH | On Silkyara tunnel rescue mission, Vishal Chauhan, Member, NHAI, says," NHAI has again started the work of audit of all tunnels. We are working on this with Delhi Metro Rail Corporation and one other agency." pic.twitter.com/iwN1coCoLx
— ANI (@ANI) November 28, 2023
समय से पहले नहीं की जाएगी कोई घोषणा- एनडीएमए
उत्तरकाशी। एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा कि सभी सुरक्षा सावधानियों को लागू की जाएंगी। समय से पहले कोई घोषणा नहीं की जानी चाहिए क्योंकि यह सभी सिद्धांतों के विरुद्ध होगा। हमें रेस्क्यू कर रहे टीम सदस्यों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना है।
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: श्रमिकों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी, चिनूक हेलीकॉप्टर तैनात
उत्तरकाशी। सिल्क्यारा सुरंग से श्रमिकों को निकालने के बाद अस्पताल पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। मजदूरों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी हो चुकी है। चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनूक हेलीकॉप्टर मौजूद है। बता दें कि ऋषिकेश एम्स में भी इमरजेंसी के लिए तैयारी की गई है।
Uttarkashi tunnel rescue | Chinook helicopter present at Chinyalisaur airstrip to airlift the workers after their rescue from Silkyara tunnel. pic.twitter.com/c2MUPd0JyH
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सुरंग से ऐसे बाहर आ रहे मजदूर
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए चल रहे बचाव अभियान की पहली तस्वीर सामने आई है। पाइप के जरिए अंधेरी टनल से मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है।
Uttarakhand | Latest picture of Uttarkashi Tunnel rescue operation that is underway to rescue the 41 trapped workers pic.twitter.com/PSF7jWcXNo
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सुरंग में अभी श्रमिकों को भोजन कराया जा रहा
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी सुरंग हादसे में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। 16 दिन से फंसे श्रमिकों को बाहर निकाला जा रहा है। साथ ही श्रमिकों को सुरंग में अभी भोजन कराया जा रहा है।
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: खुशी के माहौल के बीच लाई गई माला
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों को निकालने का काम अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। ऐसे में चारों ओर खुशी का माहौल है। श्रमिकों के निकलने पर अब वहां माला भी लाई गई है।
#WATCH | Garlands brought to Silkyara tunnel rescue site in anticipation of early rescue of 41 trapped workers#Uttarakhand pic.twitter.com/71opSj1sKt
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: अस्पताल हुआ तैयार, ITBP तैनात
उत्तरकाशी। 41 श्रमिकों को उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग से बाहर निकलने के बाद चिकित्सा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ लाया जाएगा। यहां पर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। जैसे-जैसे श्रमिक बाहर आ रहे हैं, वैसे-वैसे अस्पताल में हलचल बढ़ गई हैं। सुरक्षा बढ़ाते हुए आइटीबीपी की तैनाती कर दी गयी है। किसी को भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है।
#WATCH | The 41 workers who are awaiting rescue will be brought to Community Health Center Chinyalisaur for medical treatment after they walk out of the Silkyara tunnel in Uttarkashi pic.twitter.com/x3a4mwmqkS
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update : मजदूरों के परिवार वाले खुश
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग में फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने का सिलसिला जारी है। मजदूरों के परिवार वालों के चेहरे पर खुशी की लहर है। सभी ने अपनों के स्वागत की तैयारी कर ली है।
#WATCH | Family members of the trapped workers who are expected to be rescued soon from the Silkyara tunnel in Uttarkashi say, "We are happy that they will be rescued soon. We will welcome them in a nice way. We had told them that the rescue team would reach them soon." pic.twitter.com/sRmEz5Dp64
— ANI (@ANI) November 28, 2023
सुरंग में हुआ ब्रेकथ्रू, सीएम धामी और वीके सिंह मौजूद
बताया गया कि बचाव टीम को 57 मीटर पर मिला ब्रेकथ्रू। मुख्य सुरंग के भीतर चिकित्सकों की टीम श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाहर निकाले गए श्रमिकों से बातचीत कर रहे हैं।
सुरंग के अंदर पहुंचे सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा सुरंग के अंदर पहुंचे हैं। अब किसी भी क्षण सुरंग में फंसे श्रमिकों को एंबुलेंस से रवाना किया जा सकता है।
मेडिकल टीम की फाइनल ब्रीफिंग पूरी
मेडिकल टीम की फाइनल ब्रीफिंग पूरी, सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे सिलक्यारा।
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: अस्पताल है तैयार, मजदूरों का है इंतजार
उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 41 बेड का अस्पताल तैयार है। मजदूरों को एंबुलेंस के जरिए यहां पहुंचाया जाएगा। अस्पताल में डॉक्टरों भी अल्रट मोड में हैं।
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सुरंग के अंदर ही होगा पहले स्वास्थ्य परीक्षण
उत्तरकाशी। पहले श्रमिकों का सुरंग के भीतर ही होगा स्वास्थ्य परीक्षण। दरअसल, सुरंग के भीतर जहां श्रमिक फंसे हुए थे, वहां का तापमान लगभग 30 से 35 डिग्री पर है, जबकि सुरंग के बाहर सिलक्यारा का वर्तमान तापमान 10 डिग्री के आसपास है। चूंकि, श्रमिक 17 दिन तक 30 से 35 डिग्री तापमान में रहे हैं, ऐसे में उन्हें एकदम से बाहर 10 डिग्री तापमान में नहीं लाया जाएगा।
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: पहला श्रमिक आया बाहर
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग हादसे में आज बड़ी सफलता मिली है। हादसे के 17वें दिन रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा और मजदूर धीरे-धीरे बाहर आने लगे हैं। सुरंग में ब्रेकथ्रू के साथ ही टनल से पहला श्रमिक बाहर आ गया है।
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सुरंग में हुआ ब्रेकथ्रू
उत्तरकाशी। सुरंग में फंसे सबा अहमद के भाई ने कहा कि ब्रेकथ्रू हो गया है श्रमिकों तक एस्केप टनल बन चुकी है। जल्द ही सभी बाहर आ जाएंगे।
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सुरंग के अंदर ही थोड़ी देर रखे जाएंगे श्रमिक
उत्तरकाशी। सुरंग से बाहर निकल जाने के बाद श्रमिकों को सुरंग के अंदर ही सुरक्षित स्थान पर कुछ समय के लिए रखा जाएगा
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सुरंग में हुआ ब्रेकथ्रू, अंदर पहुंची एंबुलेंस
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है। आखिरकार टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। सुरंग में ब्रेकथ्रू हो गया है और मजदूरों को निकालने के लिए स्केप टनल बनाई जा रही है। सुरंग के अंदर एंबुलेंस, गद्दे और स्ट्रेचर ले जाया गया है।
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | The ambulance went inside the Silkyara tunnel comes out now.
— ANI (@ANI) November 28, 2023
As per the latest update, the pipe has been inserted up to 55.3 metres and one more pipe has to be welded and pushed in. pic.twitter.com/7YZxV1rCIm
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: वर्टिकल ड्रिलिंग और मैनुअल ड्रलिंग दोनों है जारी: महमूद अहमद
उत्तरकाशी। नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के एमडी महमूद अहमद ने कहा कि एसजेवीएनएल द्वारा वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है। कुल 86 मीटर में से 44 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है...टीएचडीसी ने आज 7वां विस्फोट किया। इसलिए , हमें 1.5 मीटर और फायदा हुआ। काम जारी है, सुरंग के अंदर जो किया जा रहा है वह 55.3 मीटर तक पूरा हो गया है।
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | Mahmood Ahmad, the MD of National Highways & Infrastructure Development Corporation Limited (NHIDCL) says, "Vertical drilling is being done by SJVNL; drilling up to 44 metres out of the total 86 metres is complete...THDC executed 7th blast… pic.twitter.com/VVz2Vs3nGj
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: जियो की डेटा और वॉयस सेवाएं कराई गई उपलब्ध
उत्तरकाशी। जियो के कर्मचारी वर्टिकल ड्रिलिंग करने वालों की मदद कर रहे हैं। इस वर्टिकल लोकेशन पर 12 घंटे के भीतर जियो की डेटा और वॉयस सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Workers from Jio are assisting those who are carrying out vertical drilling. Jio’s data and voice services have been provided at this vertical location within 12 hours. pic.twitter.com/cFUPiny0j3
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: पुजारी संग अर्नोल्ड डिक्स ने की श्रमिकों के लिए प्रार्थना
उत्तरकाशी। अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स लगातार सिल्कयारा सुरंग के पास ही हैं। वह रेस्क्यू पर नजर बनाए हुए हैं। आज 41 श्रमिकों की सुरक्षित निकासी के लिए एक पुजारी के साथ अर्नोल्ड डिक्स भी प्रार्थना करते नजर आए।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | International Tunneling Expert, Arnold Dix joins a priest in praying for the safe evacuation of 41 workers trapped inside the Silkyara tunnel. pic.twitter.com/8DZH95SN8x
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: 55 मीटर टनल तैयार, बस 4 मीटर की दूरी और
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है रैट माइनर की टीम एस्केप टनल बनाने के काम में लगातार जुटी हुई है। 55 मीटर टनल बनाई जा चुकी है अब 3 से 4 मीटर ही टनल शेष रह गई है।
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सुरंग के अंदर ही बनाए जा रहे हैं अस्थायी कैंप
स्वास्थ्य विभाग ने सुरंग के अंदर अस्थायी कैंप बनाने की तैयारी की शुरू। यहीं की जाएगी बाहर निकाले जाने वाले श्रमिकों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच। इसके बाद सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ अथवा जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी ले जाया जाएगा।
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: पीएम मोदी ने सीएम धामी से ली रेस्क्यू पर जानकारी
उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सुरंग में फंसे श्रमिकों का कुशल क्षेम जाना। प्रधानमंत्री ने ड्रिलिंग के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा अंदर फंसे श्रमिकों के साथ ही बाहर राहत बचाव कार्य में जुटे लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा अंदर फंसे श्रमिकों के परिजनों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। साथ ही प्रधानमंत्री ने आगामी रणनीति पर भी चर्चा की।
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: पहाड़ ने हमें एक चीज सिखाई, विनम्र रहना: अर्नोल्ड डिक्स
उत्तरकाशी। अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि हम पहले भी सकारात्मक रहे हैं और मैं आज भी सकारात्मक हूं। आज पहला दिन है जब मैंने कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है। पहाड़ की चोटी पर ड्रिलिंग बिल्कुल सही हो रही है। सुरंग में भी ड्रिलिंग का काम अच्छा चल रहा है। पहाड़ ने हमें एक बात बताई है, वह है विनम्र होना...41 आदमी, जल्द ही अपने घर सुरक्षित जाएंगे।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | International Tunneling Expert, Arnold Dix says, "We have been positive before and I am positive today. Today is the first day I said, "I feel good."...The drilling along the top of the mountain is coming along perfectly. In the… pic.twitter.com/X6AArlHi6e
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue Live: परिवार को दिए गए तैयार रहने के निर्देश
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे हुए 41 मजदूरों के परिजनों को तैयार रहने और मजदूरों के कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा गया है। मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकालकर चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया जाएगा। इसकी भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | The relatives of the 41 trapped workers have been asked to be prepared and keep the clothes and bags of the workers ready. The workers will be taken to Chinyalisaur hospital after being rescued and brought out.
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue Live: बढ़ाई गई सुरंग की सुरक्षा, पीएमओ की टीम मौजूद
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए बचाव अभियान निरंतर जारी है। मैनुएल ड्रिलिंग करीब 54 मीटर के करीब पहुंचने वाली है। सुरंग के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। साथ ही सुरंग के मुहाने में अधिकारियों की गतिविधि निरंतर जारी है। पीएमओ की टीम भी मौके पर मौजूद हैं । जिनमें प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे और पीएमओ में उपसचिव मंगेश घिल्डियाल भी मौके पर मौजूद है।
Uttarkashi Tunnel Rescue Live : मौसम खराब, रेस्क्यू में बाधा
रुड़की। उत्तरकाशी टनल हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन में मौसम बाधा बन रहा है। रुड़की और आसपास के क्षेत्र में रात से ही बादल छाए हुए हैं अल सुबह बूंदाबांदी भी हुई है। इसके साथ ही ठंड बढ़ गई है। ऐसे में रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।
Uttarakhand Tunnel Crash News Live Updates: सिलक्यारा के पास पहुंची वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन
उत्तरकाशी। ट्राला चालक राजू बिष्ट ने बताया कि वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए मशीन सिलक्यारा के निकट पहुंची है। यह मशीन सोमवार को सुबह 5:00 बजे से लेकर रात 1:00 बजे तक धरासू बैंड के पास ही फंसी रही। सड़क मार्ग सुरक्षित नहीं मिली। ऋषिकेश से यहां मशीन शनिवार को चली थी जो रविवार को कमांद तक ही पहुंच पाई। फिर वहां से ट्राला बदलना पड़ा।
Uttarkashi Tunnel Rescue: जल्द ही मिलेगी सफलता: सीएम धामी
उत्तरकाशी। सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू का जायजा लिया। सीएम धामी ने अपडेट देते हुए कहा कि सभी इंजीनियर, विशेषज्ञ और अन्य लोग पूरी ताकत से काम कर रहे हैं। अभी तक पाइप 52 मीटर अंदर तक चला गया है। जिस तरह से काम चल रहा है, हमें उम्मीद है कि जल्द ही कोई सफलता मिलेगी
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | CM Pushkar Singh Dhami says, "All engineers, experts and others are working with all their strength. As of now, pipe has gone 52 metres in. The manner in which the work is ongoing, we hope that there will be a breakthrough very… pic.twitter.com/MNacENvwti
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue : सिल्कयारा पहुंचे सीएम धामी, रेस्क्यू का लेंगे जायजा
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिल्कयारा पहुंचे। सिल्कयारा सुरंग हादसे में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Chief Minister Pushkar Singh Dhami arrives at Silkyara tunnel where the operation to rescue 41 trapped workers is underway. pic.twitter.com/E2dh9PMFS4
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: 2 मीटर की मैनुअल ड्रिलिंग हो चुकी है पूरी
उत्तरकाशी। सिल्कयारा सुरंग के दृश्य जहां 41 श्रमिकों को बचाने का अभियान जारी है। बचाव सुरंग के अंदर मैनुअल ड्रिलिंग चल रही है और पाइप को धकेलने के लिए ऑगर मशीन का उपयोग किया जा रहा है। अंतिम अद्यतन के अनुसार, लगभग 2 मीटर की मैनुअल ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Visuals from the Silkyara tunnel where the operation to rescue 41 workers is ongoing.
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Manual drilling is going on inside the rescue tunnel and auger machine is being used for pushing the pipe. As per the last update, about 2… pic.twitter.com/26hw32fChI
Uttarkashi Tunnel Rescue: लगभग 5-6 मीटर जाना और बाकी: क्रिस कूपर
उत्तरकाशी। माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा कि कल रात रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत अच्छा हुआ। हम 50 मीटर पार कर चुके हैं। अब लगभग 5-6 मीटर जाना बाकी है...कल रात हमारे सामने कोई बाधा नहीं थी। यह बहुत अच्छा लग रहा है सकारात्मक तरीके से हम आगे बढ़ रहे हैं।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Micro tunnelling expert Chris Cooper says, "...It went very well last night. We have crossed 50 metres. Its now about 5-6 metres to go...We didnt have any obstacles last night. It is looking very positive..." pic.twitter.com/HQssam4YUs
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue: जारी है मैनुअल ड्रिलिंग
उत्तरकाशी। सुरंग के अंदर चल रही मैनुअल ड्रिलिंग का पहला दृश्य सामने आया है। पाइप को अंदर डालने के लिएऑगर मशीन का उपयोग किया जा रहा है। अब तक करीब 2 मीटर मैनुअल ड्रिलिंग का काम पूरा हो चुका है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Visuals from the Silkyara tunnel where the operation to rescue 41 workers is ongoing.
— ANI (@ANI) November 28, 2023
First visuals of manual drilling ongoing inside the rescue tunnel. Auger machine is being used for pushing the pipe. So far about 2 meters of… pic.twitter.com/kXNbItQSQR
श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए तीसरी कार्ययोजना पर भी हो रहा काम
तीसरी कार्ययोजना का इस्तेमाल तब किया जाएगा जब टनल में डाले गए पाइप पुश करने का प्रयास सफल नहीं होगा तो रैट माइनर्स सुरंग में एक से डेढ़ मीटर की मैनुअल ड्रिलिंग करेंगे। इसके बाद इस स्थान पर एक विशेष सीमेंटिंग स्प्रे किया जाएगा ताकि यहां से मलबा नीचे न गिरे। फिर ड्रिफ्ट बनाने के लिए बाहर पाइप को 10 से 12 इंच के तीन लंबवत टुकडों में काट कर पाइप के भीतर काम कर रहे कार्मिकों तक भेजा जाएगा, जो इन्हें एंगल वेल्ड कर पाइप के अग्रिम सिरे में जोड़ेंगे।
16वें दिन बचावकर्मियों ने झोंकी ताकत
राहत एवं बचाव अभियान के 16वें दिन इन श्रमिकों को जल्द सकुशल बाहर निकालने की उम्मीद बलवती होती दिखी। श्रमिकों तक पहुंचने के लिए सुरंग के ऊपरी हिस्से से एसजेवीएनएल वर्टिकल ड्रिलिंग की गई, जबकि सिलक्यारा की तरफ से स्टील पाइप की हारिजांटल निकास सुरंग बनाने को रैट माइनर्स की टीम मोर्चे पर डटी रही।
मौसम ने भी दिया साथ
औगर मशीन के हिस्सों को काटकर निकाला गया बाहर
एसजेवीएनएल ने 36 मीटर ड्रिलिंग पूरी कर ली है। सुरंग के मुहाने की तरफ से बन रही निकास सुरंग की ड्रिलिंग के दौरान फंसे औगर मशीन के हिस्सों को भी 70 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काटकर निकाल लिया गया है। इस तरफ से 86 से 88 मीटर ड्रिलिंग की जानी है।
रैट माइनर्स ने की डेढ़ मीटर की खुदाई
मैनुअल कटिंग के लिए मोर्चे पर रैट माइनर्स जुटे हुए हैं, सुरंग के नौ से 12 मीटर को मैनुअल तरीके से कटिंग के लिए रैट माइनर्स की टीम जुटी हुई है। रैट माइनर्स ने लगभग डेढ़ मीटर सुरंग खोद ली है। इस दिशा से अब तक 49.5 मीटर सुरंग तैयार हो गई है। रैट माइनर्स जैसे-जैसे सुरंग खोद रहे हैं वैसे-वैसे औगर मशीन से 800 मिमी व्यास के पाइप को भीतर धकेला रहा है।
ओडिशा के श्रम मंत्री ने की श्रमिकों से बात
ओडिशा के श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक ने सिलक्यारा टनल में ओडिशा के श्रमिकों से बात की। श्रम मंत्री ने बताया कि घटना के तुरंत बाद ओडिशा सरकार ने दो अधिकारियों को सिलक्यारा भेजा था, जो अभी तक यहीं कैंप कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी तीन श्रमिकों के स्वजन को लेकर आए हैं। उनकी तीन श्रमिकों से बातचीत हुई है।भगवान जगन्नाथ की कृपा से सभी सकुशल अपने घर जाएंगे। बता दें कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में ओडिशा के पांच श्रमिक फंसे हुए हैं।
टनल में फंसे श्रमिकों के लिए पीएम मोदी ने लोगों से प्रार्थना करने की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज जब हम देवी-देवताओं से प्रार्थना कर रहे हैं, मानवता के कल्याण की बात कर रहे हैं, तो हमें अपनी प्रार्थना में उन श्रमिक भाईयों को भी स्थान देना है, जो बीते करीब दो सप्ताह से उत्तराखंड की एक टनल में फंसे हुए हैं। सरकार और तमाम एजेंसियां मिलकर उन्हें संकट से बाहर निकालने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही हैं। लेकिन इस राहत और बचाव अभियान को हमें बहुत सतर्कता से ही पूरा करना है।"
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज जब हम देवी-देवताओं से प्रार्थना कर रहे हैं, मानवता के कल्याण की बात कर रहे हैं, तो हमें अपनी प्रार्थना में उन श्रमिक भाईयों को भी स्थान देना है, जो बीते करीब दो सप्ताह से उत्तराखंड की एक टनल में फंसे हुए हैं। सरकार और तमाम एजेंसियां… pic.twitter.com/PXXuu5IPkT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2023
1.6 मीटर डाला गया पाइप
1.6 मीटर की मैन्युअल ड्रिलिंग पूरी, 1.6 मीटर डाला गया पाइप।
मैनुअल ड्रिलिंग शुरू कर पाइप को किया जा रहा पुश
उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में सोमवार को देर शाम अस्थाई मीडिया सेंटर, सिलक्यारा में प्रेस ब्रीफिंग की गई।
सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि पाइप में फंसे ऑगर मशीन की ब्लेड एवं साफ्ट को काटने का कार्य पूरा कर लिया गया है। ऑगर मशीन के हेड को निकालने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। पूर्व में 1.9 मीटर पाइप काटा गया था। अब मैन्युअली काम करते हुए पाइप को 0.9 मीटर आगे पुश भी किया गया है।
सुरंग में शुरू हुई मैनुअल ड्रिलिंग
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: श्रमिकों को सुरक्षित सुरंग से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम ने मैनुअल ड्रिलिंग शुरू कर दी है। करीब 80 मीटर तक मैनुअल ड्रिलिंग का कार्य किया जा चुका है।
पाइल ड्रिलर ला रहा ट्रक पलटा
पाइल ड्रिलर ला रहा ट्रक सिक्यारा के पास हादसे का शिकार हो गया, जिससे यातायात बाधित हुआ है।
देहरादून से उत्तरकाशी के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री धामी
उत्तरकाशी। सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए पिछले 16 दिनों से लगातार राहत और बचाव कार्य चल रहा है। बचाव कार्य की ताजा स्थिति का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से सिलक्यारा सुरंग के लिए रवाना हुए हैं।
Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami leaves for the Silkyara tunnel site from Dehradun to take stock of the latest situation of the relief and rescue work that has been going on continuously for the last 16 days to rescue 41 labourers…
— ANI (@ANI) November 27, 2023
आज रात तक मैन्युअल ड्रिलिंग के शुरू होने की उम्मीद
उत्तरकाशी। एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा कि औगर मशीन के टूटे हुए ब्लेड को आज सुबह पूरी तरह से पाइप से निकाल लिया गया है। इस कार्य में के दौरान कुछ बाधाएं आईं लेकिन अब नुकसान की भरपाई कर ली गई है। अब भारतीय सेना के इंजीनियरों, रैट माइनरों और अन्य टेक्निशियन के सहयोग से आज रात मैन्युअल तकनीक का प्रयोग किया जाएगा।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Lieutenant General (Retd.) Syed Ata Hasnain, Member, NDMA, says, "...The broken blades of the auger machine that were not completely retrieved yesterday have been fully retrieved in the morning today. There were some obstacles… pic.twitter.com/RnF0FfiilB
— ANI (@ANI) November 27, 2023
उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग के बाहर मजदूरों की कुशलता के लिए की जा रही प्रार्थनाएं
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में एक ओर जहां मजदूरों को सुरक्षित सुरंग से बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू जारी है वहीं दूसरी ओर सुरंग के मुख्य द्वार पर उनकी कुशलता के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Prayers are being offered at the main entrance of the tunnel where rescue operations to bring out the trapped workers are underway. pic.twitter.com/c6fxvDwLt9
— ANI (@ANI) November 27, 2023
मैं यहां मजदूरों की मानसिक भलाई के लिए हूं मौजूद- रोबोटिक्स विशेषज्ञ
उत्तरकाशी। रोबोटिक्स विशेषज्ञ मिलिंद राज ने कहा कि मैं सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की मानसिक भलाई के लिए यहां मौजूद हूं। यह एक घरेलू स्वदेशी तकनीक है। हमारे पास चौबीसों घंटे श्रमिकों के स्वास्थ्य की निगरानी करने की प्रणाली है। इंटरनेट सेवा भी उपलब्ध करायी जायेगी। यह बचाव रोबोटिक प्रणाली मीथेन जैसी खतरनाक गैसों का पता लगाने में मदद करेगी।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Robotics expert Milind Raj says, "I am here for the mental well-being of the 41 workers stuck in the Silkyara tunnel. This is a homegrown indigenous technology...We have systems to monitor the health of workers round the clock.… pic.twitter.com/gaWtUWNzxL
— ANI (@ANI) November 27, 2023
उड़ीसा के श्रम मंत्री ने सिलक्यारा सुरंग का किया निरीक्षण, मजदूरों से की बात
उत्तरकाशी। उड़ीसा के श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक उत्तरकाशी पहुंचे हैं। उन्होंने सिलक्यारा सुरंग का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने उड़ीसा के तीन श्रमिकों से बात की।
सिलक्यारा पहुंचे उड़ीसा के श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक
उत्तरकाशी। उड़ीसा के श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक सिलक्यारा सुरंग निरीक्षण के लिए पहुंचे। अभी वह खोज बचाव टीम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। उड़ीसा के पांच श्रमिक सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं। उड़ीसा की टीम ने पिछले 15 दिनों से सिलक्याला में डेरा डाला हुआ है।
सिलक्यारा सुरंग पहुंची जिला सेवा प्राधिकरण की टीम
उत्तरकाशी। जिला सेवा प्राधिकरण की टीम भी सिलक्यारा सुरंग पहुंची है। टीम में जिला सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एव जिला जज और प्राधिकरण की सचिव भी शामिल हैं, जो सिलक्यारा सुरंग में निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं।
निरीक्षण के बाद वापस लौटी पीएमओ की टीम
उत्तरकाशी। पीएमओ से आई टीम में शामिल प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री पीके मिश्रा और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला खोज बचाओ अभियान का निरीक्षण किया। जिसके बाद कंट्रोल रूम में खोज बचाव अभियान से जुड़े अधिकारियों से समीक्षा बैठक की। इसके बाद ये अधिकारी वापस लौट गए हैं।
सुरंग में मैन्युअल ड्रिलिंग के लिए जा चुकी रैट माइनर की टीम
उत्तरकाशी। रैट माइनर की टीम सुरंग में मैन्युअल ड्रिलिंग के लिए जा चुकी है। इस टीम में 6 सदस्य है। एस्केप टनल में दो रैट माइनर जाएंगे। इस तरह के खोज बचाओ अभियान में यह टीम पहली बार शामिल हो रही है। भले ही इस टीम का लंबी भूमिगत सुरंगों में काम करने का अच्छा अनुभव है।
चर्चा का विषय बनी सुरंग के मुहाने पर स्थापित बौखनाग के मंदिर की पहाड़ी पर उभरी आकृति
उत्तरकाशी। सुरंग के मुहाने के पास स्थापित किए गए बाबा बौखनाग के मंदिर की पहाड़ी पर उभरी आकृति चर्चा का विषय बनी हुई है। यह आकृति देवता के रूप में उभरी है। पानी के रिसाव से उभरी आकृति यह आभास करा रही है कि यह देवता हैं और इनके हाथ में कोई हथियार या कोई अन्य दिव्य वस्तु है। इसे शुभ संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
मैन्युअल ड्रिल करने वाली रैट माइनर की टीम में ये लोग हैं शामिल
उत्तरकाशी। मैन्युअल ड्रिल करने वाली रैट माइनर की टीम में राकेश राजपूत, प्रसाद लोधी, बाबू दामोर भूपेंद्र राजपूत, जैतराम ये पांच रैट माइनर केलपुरा टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के निवासी हैं। जबकि एक बिहार निवासी है।
मैन्युअल ड्रिलिंग के शुरू होने के बाद 24 से 36 घंटे में सुरंग से बाहर होंगे मजदूर!
बचाव कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे पीएम सचिव पीके मिश्रा व गृह सचिव अजय भल्ला
उत्तरकाशी। सुरंग में फंसे श्रमिकों को खोज बचाने का कार्य चल रहा है। आज खोज बचाव कार्य का निरीक्षण करने के लिए प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री पीके मिश्रा और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला सिलक्यारा पहुंचे।
Uttarkashi Updates: 31 मीटर हो चुकी है वर्टिकल ड्रिलिंग
खोज बचाओ का निरीक्षण करने उत्तरकाशी पहुंचे राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह
उत्तरकाशी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह खोज बचाओ का निरीक्षण करने के लिए सिलक्यारा सुरंग और उसके आसपास ही रेस्क्यू ऑपरेशन प्वाइंट पर पहुंचे।
पुरोहित ने मजदूरों की सलामती के लिए सुरंग के बाहर बौखनाग देवता मंदिर में दो घंटे की पूजा
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग के गेट के पास बौखनाग देवता मंदिर में मजदूरों की सलामती और जल्द से जल्द बाहर निकलने के लिए पुरोहित ने करीब 2 घंटे पूजा-अर्चना की।
सुरंग में फंसे श्रमिकों को नाश्ते में भेजा गया एग, ब्रेड, दलिया व जैम
उत्तरकाशी। सुरंग में फंसे श्रमिकों के लिए नाश्ता भेजा गया है। आज नाश्ते में ब्याइल एग, ब्रेड, दलिया, जैम भेजा गया है । इसके अलावा 41 पैकेट सत्तू के लड्डू भी भेजे जा रहे हैं एक पैकेट में चार लड्डू है।
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: 28 मीटर तक हो चुकी वर्टिकल ड्रिलिंग
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में चल रहे बचाव कार्य में प्लान बी के तहत सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग 28 मीटर हो चुकी है। मजदूरों तक पहुंचने के लिए 86 मीटर ड्रिलिंग होनी है।
सिलक्यारा सुरंग के मुहाने के ठीक ऊपर बढ़ा पानी का रिसाव
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में 16 दिन से 41 मजदूर फंसे हुए हैं। मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है। वहीं अब सिलक्यारा सुरंग के मुहाने के ठीक ऊपर पानी का रिसाव बढ़ गया है।
आज सिलक्यारा पहुंच सकते हैं केंद्रीय गृह सचिव
उत्तरकाशी। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला का सिलक्यारा पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। इस सप्ताह केंद्र सरकार के कई मंत्रियों के दौरे की भी चर्चा चल रही है।