Move to Jagran APP

अंडर-19 टूर्नामेंट के पहले मैच में बिहार से 123 रनों से हारा उत्तराखंड

वीनू माकंड ट्रॉफी अंडर-19 टूर्नामेंट में पर्दापण करने उतरी उत्तराखंड की अंडर-19 टीम को पहले ही मैच में बिहार के हाथों 123 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

By Edited By: Updated: Sun, 07 Oct 2018 10:31 AM (IST)
अंडर-19 टूर्नामेंट के पहले मैच में बिहार से 123 रनों से हारा उत्तराखंड
देहरादून, [जेएनएन]: वीनू माकंड ट्रॉफी अंडर-19 टूर्नामेंट में पर्दापण करने उतरी उत्तराखंड की अंडर-19 टीम को पहले ही मैच में बिहार के हाथों 123 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम 116 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। उत्तराखंड टीम के आठ खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। 

वीनू माकंड ट्रॉफी अंडर-19 जोनल लीग में उत्तराखंड और बिहार के बीच भुवनेश्वर के रेलवे स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। उत्तराखंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बिहार की टीम ने पहले खेलते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। 

सलामी बल्लेबाज पीयूष सिंह (74) और विपिन सौरभ (51) ने पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की। इसके बाद बल्लेबाज हर्षराज (58) और प्रकाश (34) ने 45 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 239 रन स्कोर बोर्ड पर जोड़े। 

उत्तराखंड के लिए सुमित ने तीन, हरमन ने दो और जगमोहन नागरकोटि ने एक विकेट चटकाया। बल्लेबाजों ने किया निराश क्षेत्ररक्षण के दौरान उत्तराखंड टीम का प्रदर्शन संतोषजनक रहा। 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उतराखंड टीम के खिलाड़ी क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाए और विकेट गंवाने शुरू कर दिए। 

उत्तराखंड का पहला विकेट 4.4 ओवर में 23 रन पर कप्तान अवनीश सुधा (09), दूसरा विकेट 23 रनों पर तनुष गुसाई (07), तीसरा विकेट 27 रनों पर मनीष (01), चौथा विकेट भी 27 रनों पर ही कुशाग्र मलकानी (00), पांचवां विकेट 43 रनों पर अखिल सिंह रावत (04), छठा विकेट 46 रनों पर हरमन (00), सातवां विकेट 48 रन पर एस. जुयाल (01), आठवां विकेट 77 रनों पर सुमित (11), नवां विकेट 95 रनों पर जगमोहन नागरकोटि (11) और दसवां विकेट 116 रनों पर गौरव जोशी (50) का गिरा। गौरव जोशी को छोड़ टीम का अन्य कोई भी खिलाड़ी लंबी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफीः करनवीर कौशल के दोहरे शतक से जीती टीम उत्तराखंड

यह भी पढ़ें: अंडर-19 एशिया कप में चमक बिखेर रहे उत्तराखंड के खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: फुटबाल टूर्नामेंट में शिवालिक ऐकेडमी ने दून स्कूल को हराया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।