उत्तराखंड और अफगानिस्तान के बीच अभ्यास मैच में बारिश बन सकती है रोड़ा
राजीव गांधी स्टेडियम में आज अफगानिस्तान और उत्तराखंड के बीच टी-20 अभ्यास मैच खेला जाएगा। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार अभ्यास मैच में बारिश खलल डाल सकती है।
By Edited By: Updated: Fri, 15 Feb 2019 11:19 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम छह बजे से अफगानिस्तान और उत्तराखंड के बीच टी-20 अभ्यास मैच खेला जाएगा। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार अभ्यास मैच में बारिश खलल डाल सकती है।
21 फरवरी से अफगानिस्तान की टीम आयरलैंड के साथ टी-20 श्रृंखला के साथ क्रिकेट महासंग्राम का शुभारंभ करेगी। इसके लिए अफगानिस्तान टीम मैदान पर पसीना भी बहा रही है। मैच की तैयारी के लिए अफगानिस्तान बोर्ड ने यूसीसीसी से दो अभ्यास मैच की डिमांड की थी, जिसे देखते हुए यूसीसीसी ने उत्तराखंड टीम के साथ 15 व 17 फरवरी को दो अभ्यास मैच रखे।
आज शाम साढ़े छह बजे से दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। उत्तराखंड टीम के कप्तान रजत भाटिया पहले अभ्यास मैच में शामिल नहीं होंगे। हालांकि मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी है, जिससे मैच में खलल पड़ने की संभावना बन रही है। ये है टीम उत्तराखंड
करनवीर कौशल, वैभव पंवार, भृगुराज पठानिया, संयम अरोड़ा, सौरभ रावत, विजय शर्मा, हिमाशु बिष्ट, सन्नी राणा, सन्नी कश्यप, दीपक धपोला, गिरीश रतूड़ी, रोहित डंगवाल, शिवम खुराना, गौरव सिंह।
ये है अफगानिस्तान टीम असगर अफगान (कप्तान), उस्मान घनी, नजीब ताराकाइ, हजरतुल्लाह जजाई, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, शफिकुल्लाह शफाक, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, करीम जनात, फरीद मलिक, सैयद शिरजाद, जिया उर रहमान, जहीर खान, मुजीब उर रहमान, शराफुद्दीन अशरफ।
अभ्यास मैच में दर्शकों की एंट्री फ्री उत्तराखंड व अफगानिस्तान के बीच होने वाले अभ्यास मैच क्रिकेट प्रशंसक फ्री देख सकते है। अफगानिस्तान बोर्ड ने अभ्यास मैच के लिए दर्शकों की एंट्री फ्री रखी है। दर्शकों के लिए ईस्ट स्टैंड खुला रहेगा।
यह भी पढ़ें: वनडे लीग में उत्तराखंड ने बिहार को 151 रन से हरायायह भी पढ़ें: आयरलैंड सीरीज से विश्व कप के खिलाड़ी तराशेंगे कप्तान असगर
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड क्रिकेट की मान्यता पर फैसला जल्द, तीन खिलाड़ी अंडर 19 इंडिया टीम में शामिल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।