उत्तराखंड ने मणिपुर को पारी और 181 रनों से हराया
सीके नायडू ट्राफी में उत्तराखंड ने मणिपुर को 181 रनों के बड़े अंतर से हराया। उत्तराखंड के गेंदबाजों ने आक्रामक गेंदबाजी करते हुए मणिपुर की दूसरी पारी भी 90 रन के मामूली स्कोर पर ढेर कर दी।
By Edited By: Updated: Thu, 27 Dec 2018 12:51 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। सीके नायडू ट्राफी में उत्तराखंड ने मणिपुर को 181 रनों के बड़े अंतर से हराया। उत्तराखंड के गेंदबाजों ने आक्रामक गेंदबाजी करते हुए मणिपुर की दूसरी पारी भी 90 रन के मामूली स्कोर पर ढेर कर दी और तीसरे दिन लंच से पहले ही मैच खत्म कर दिया।
उत्तराखंड के प्रदीप चमोली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे मैच में तीसरे दिन मणिपुर की टीम ने दूसरी पारी के शेष खेल को आगे बढ़ाया। 37 रनों पर मणिपुर के सात विकेट गिराने के बाद भी उत्तराखंड ने अगले दिन आक्रमण जारी रखा और लंच से पहले ही 90 रन के स्कोर पर टीम ऑल आउट कर दी। मणिपुर की तरफ से थॉमस ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। उत्तराखंड की तरफ से प्रदीप चमोली ने पांच, पुंडीर ने दो व अग्रिम तिवारी, सुनील सिंह बिष्ट ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले मणिपुर ने पहली पारी में 118 रन बनाए थे।
इसके बाद उत्तराखंड ने पहली पारी में 389 रनों के विशाल स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी। इसमें अजीत सिंह रावत ने 114, सागर ने 84 व विजय शर्मा ने 63 रनों की शानदार पारी शामिल रही।
उत्तराखंड ने बड़ी बढ़त लेते हुए मणिपुर को दूसरी पारी के लिए बुलाया। चमोली और बिष्ट ने बोला आक्रमण प्रदीप चमोली ने दोनों पारी में कुल सात विकेट, सुनील सिंह बिष्ट ने पांच, पुंडीर ने चार विकेट झटके। वहीं, तिवारी ने दो विकेट लिए।
बड़ी जीत के लिए मिले सात अंक
उत्तराखंड ने शानदार बल्लेबाजी व गेंदबाजी के दम पर तीसरे दिन ही मैच खत्म कर दिया। पूरे मैच के दौरान मणिपुर टीम बैकफुट पर नजर आई। इस बड़ी जीत के लिए उत्तराखंड टीम ने बोनस के रूप में सात अंक हासिल किए हैं।यह भी पढ़ें: अलीगढ़ हब और शिवा एकेडमी अपने मुकाबले जीत अगले दौर में पहुंचे
यह भी पढ़ें: फुटबाल में यंग ब्वॉयज को हराकर आरएसए ने किया क्वालीफाईयह भी पढ़ें: सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तराखंड टीम जीत से महज तीन विकेट दूर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।