Move to Jagran APP

उत्तराखंड की टीम ने मिजोरम को पारी और 76 रन से हराया

सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम ने मिजोरम की टीम को पारी व 76 रनों से हराकर एक और शानदार जीत दर्ज की।

By Edited By: Updated: Mon, 03 Dec 2018 01:14 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड की टीम ने मिजोरम को पारी और 76 रन से हराया
देहरादून, जेएनएन। सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तराखंड ने मिजोरम को पारी व 76 रनों से हराकर एक और शानदार जीत दर्ज की। तीसरे दिन उत्तराखंड के गेंदबाज हिमांशु बिष्ट और प्रदीप चमोली की घातक गेंदबाजी के सामने मिजोरम की टीम ढेर हो गई। हिमांशु ने पांच व प्रदीप ने तीन विकेट झटके। उत्तराखंड ने बोनस के सात अंक भी हासिल किए हैं।

रविवार को देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में उत्तराखंड व मिजोरम के बीच खेले गए मैच के तीसरे दिन मिजोरम ने एक विकेट के नुकसान पर 16 रन के स्कोर से आगे पारी शुरू की। उत्तराखंड के हिमांशु बिष्ट और प्रदीप चमोली की धारदार गेंदबाजी ने दिन की शुरुआत से ही ओवर से मिजोरम के बल्लेबाजों को दबाव में डाले रखा। 31 रन के स्कोर पर मिजोरम ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया। 

इसके बाद दूसरे छोर से जमे सलामी बल्लेबाज गौरव सिंह भी 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। धनुर सिकरी व परवेज ने पारी को थोड़ा आगे जरूर बढ़ाया, लेकिन धनुर 25 व परवेज 42 रन के स्कोर पर विकेट गंवा बैठे। इनके अलावा ए कुमार 20, मौंजुला 11 रन ही बना सके और पूरी टीम 169 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। उत्तराखंड के हिमांशु बिष्ट ने पांच, प्रदीप चमोली ने तीन, सुनील सिंह बिष्ट, कमलेश कन्याल ने एक-एक विकेट लिए। रणनीति के तहत बोला हमला तीसरे दिन शुरू से ही उत्तराखंड के गेंदबाजों ने मिजोरम के बल्लेबाजों को बांधे रखा। 

हिमांशु बिष्ट और प्रदीप चमोली की धारदार गेंदबाजी के सामने प्रतिद्वंदी टीम के बल्लेबाज साफ जूझते नजर आए। दरअसल, उत्तराखंड की टीम यह रणनीति बनाकर मैदान में उतरी थी कि उसे किसी भी कीमत पर मिजोरम के बल्लेबाजों को टिकने से रोकना है। क्योंकि पारी से जीत दर्ज करने पर ही उसे बोनस अंक हासिल होते और टीम की आगे की राह आसान होगी। उत्तराखंड की लगातार चौथी जीत उत्तराखंड ने मिजोरम को हराकर अपना चौथा मुकाबला भी जीत लिया है। उत्तराखंड ने सभी मुकाबलों में बड़ी जीत दर्ज की है। इससे अपने ग्रुप में उत्तराखंड शीर्ष पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें:  रणजी ट्रॉफी में पहले दिन उत्तराखंड को 71 रनों की बढ़त

यह भी पढ़ें: स्पोर्टस कॉलेज में आयोजित होगा विशेष बॉक्सिंग शिविर, जुटेंगे विदेशी प्रशिक्षक

यह भी पढ़ें: अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में उत्तराखंड के अवनीश सुधा ने जड़ा तिहरा शतक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।