Move to Jagran APP

एम्स निदेशक रवि कांत बोले, सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए टीकाकरण जरूरी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के प्रसूति और स्त्री रोग विभाग और गाइनोकोलॉजी ऑन्कोलॉजी विभाग की ओर से सर्वाइकल कैंसर पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें देशभर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अनुभव साझा करते हुए अहम सुझाव रखे।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 20 Nov 2020 01:48 PM (IST)
सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए टीकाकरण जरूरी।
ऋषिकेश, जेएनएन। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के प्रसूति और स्त्री रोग विभाग और गाइनोकोलॉजी ऑन्कोलॉजी विभाग की ओर से सर्वाइकल कैंसर पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें देशभर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अनुभव साझा करते हुए अहम सुझाव रखे। वेबिनार को संबोधित करते हुए एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने कहा कि इस बीमारी की पर्याप्त रोकथाम के लिए जरूरी है कि किशोरियों को टीकाकरण के प्रति जागरुक किया जाए। डीन एकेडमिक्स और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज गुप्ता ने कीमो रेडिएशन विधि के लिए विकिरण केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। 

नेशनल हेल्थ मिशन उत्तराखंड की निदेशक डॉ. अंजलि नौटियाल ने सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि एएनएम सहित लगभग 5304 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को स्क्रीनिंग के लिए एसिटिक एसिड विधि के साथ दृश्य निरीक्षण में प्रशिक्षित किया गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रलय की राष्ट्रीय कार्यक्रम निदेशक डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि हमारे पास 10 हजार से अधिक आशा कार्यकर्ता हैं, जो टीकाकरण और स्क्रीनिंग के संदेश को दूरदराज के गांवों में पहुंचा सकते हैं। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में स्वास्थ केंद्रों के माध्यम से स्क्रीनिंग और उपचार के लिए टीकाकरण करने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

एम्स ऋषिकेश की प्रसूति एवं स्त्री रोग विभागाध्यक्ष प्रो. जया चतुर्वेदी ने बताया कि गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर मुख्यत: ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) के कारण होता है, जो कि यौन जनित संक्रमण है। इससे बचाव के लिए उन्होंने विवाह देरी से करने, यौन शिक्षा व सुरक्षित यौन विधियों के अभ्यास पर जोर दिया। साथ ही नौ से 14 साल की युवा लड़कियों में टीकाकरण जैसे मुद्दों और बीमारी के निवारण संबंधी तौर तरीकों पर विचार व्यक्त किए। गाइनोलॉजिक ऑन्कोलॉजिस्ट प्रो. शालिनी राजाराम के संचालन में चले कार्यक्रम में कैंसर नियंत्रण, डब्ल्यूएचओ-आइएआरसी, ल्योन फ्रांस के विशेष सलाहकार डॉ. आर. शंकरनारायणन, डॉ. अनुपमा बहादुर, प्रो. सुरेश के. शर्मा, प्रो. वर्तिका सक्सेना, प्रो. प्रतिमा गुप्ता, डॉ. प्रशांत दुर्गापाल, डॉ. अमित सेहरावत आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें: हिमालयन हॉस्पिटल में लगेगा उत्तराखंड का पहला पेट-स्कैन, मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।