हालांकि बाजार के इस दौर में प्यार का दिखावा काफी बढ़ गया है, लेकिन कई ऐसे जोड़े भी हैं जो रिश्ते को पूरी ईमानदारी से निभाने में यकीन रखते हैं। आज हम आपकी मुलाकात उत्तराखंड के कुछ ऐसे ही जोड़ों से कराने जा रहे हैं, जिन्होंने प्यार की कसौटी पर अपने रिश्तों को परखा और वो पूरी तरह पास भी हुए हैं।
चित्राशी रावत और धुव्रादित्य:
हाल ही में शादी करने वाली चकदे गर्ल और अभिनेता धुव्रादित्य की कहानी एक फिल्म के सेट से शुरू हुई, जो पहले दोस्ती फिर प्रेम कहानी में बदल गई। उत्तराखंड की चित्राशी और छत्तीसगढ़ के धुव्रादित्य पहली बार 2012 में बड़ोदरा में प्रेममयी फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले थे।
एक छोटे से सीन से बातचीत शुरू हुई तो पता चला कि दोनों की रुचियां भी एक जैसी हैं। एक-दूसरे से ख्यालात मिले तो दोस्ती हो गई और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। 11 साल रिश्ता निभाने के बाद फरवरी 2023 में आखिरकार उन्होंने शादी कर ली।
प्यार को लेकर चित्राशी कहती हैं कि, प्रेम का रिश्ता सम्मान से जुड़ा होता है। पसंद तो हमें हर खूबसूरत चीज आती है, लेकिन एक वक्त के बाद हमारी पसंद बदल जाती है। ऐसे में मैं युवाओं से कहना चाहूंगी कि रिश्ते में ठहराव लाएं।
मनीष रावत और मीनाक्षी:
ओलंपियन और पैदल चाल खिलाड़ी मनीष रावत की पत्नी मीनाक्षी बेसबाल खिलाड़ी रह चुकी हैं और उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व भी किया है। दोनों की मुलाकात ऋषिकेश में एक दोस्त की शादी के दौरान हुई थी।पहली ही नजर में मनीष को मीनाक्षी पसंद आ गई थी। पहले बातचीत शुरू हुई, फिर उन्होंने मीनाक्षी से अपने प्यार का इजहार कर दिया। मीनाक्षी के हां करते ही आस्ट्रेलिया में कामनवेल्थ गेम्स से लौटकर उन्होंने सगाई कर ली।
सबकुछ जल्दी में हुआ तो दोनों को साथ बिताने का वक्त नहीं मिलता था, क्योंकि मनीष अक्सर ट्रेनिंग के लिए बाहर रहते थे। इसलिए उन्होंने धर्मशाला और बेंग्लुरु में मीनाक्षी को मिलने भी बुलाया। आखिरकार 2019 में दोनों ने शादी कर ली। मनीष प्रेम को लेकर कहते हैं कि जो भी रिश्ता जोड़ें, दिल से और पूरी ईमानदारी से निभाएं।
संजय कुमोला और मीणा राणा:
उत्तराखंड संगीत जगत की खूबसूरत जोड़ी संगीतकार संजय कुमोला और लोकगायिका मीना राणा का रिश्ता संगीत के साथ प्रेम से भी जुड़ा है। मीना मसूरी में बहन के यहां रहकर पढ़ाई करती थी। इस दौरान वो आकाशवाणी क्लब में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेती थी।वहीं उनकी संजय कुमोला से मुलाकात हुई। यहां कई प्रस्तुतियां साथ देने के बाद दोनों ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी साथ प्रस्तुति दी। एक दिन संजय कुमोला ने मीना के सामने विवाह का प्रस्ताव रख दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
2001 में दोनों विवाह के बंधन में बंध गए। संजय और मीना बताते हैं, किसी भी रिश्ते में सबसे महत्वपूर्ण है आपसी सामंजस्य। जितना हो सके एक-दूजे को समझें और सच्चे रहें।
वेलेंटाइन डे आज, बाजार से लेकर रेस्टोरेंट व कैफे तैयार
प्रेम का पर्व वेलेंटाइन डे आज मनाया जाएगा। एक-दूजे से प्यार का इजहार करने के लिए प्रेमी जोड़ों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं वेलेंटाइन को लेकर शहर के कई रेस्टोरेंट, कैफे, माल सजाए गए हैं। कहीं विशेष पकवान की तैयारी है तो कई जगह डीजे, लाइव बैंड की प्रस्तुति देखने को मिलेगी। अधिकांश जगह प्रवेश निश्शुल्क है। खाने में भी विभिन्न आफर के साथ छूट दी गई है।
फरवरी का महीना प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। वेलेंटाइन वीक में प्यार करने वाले कुछ लोग अपने प्यार का इजहार कर नए रिश्ते की शुरुआत करते हैं तो कुछ कपल इस हफ्ते हर दिन विशेष गिफ्ट और प्यार के साथ इसको मनाते हैं।वेलेंटाइन वीक के सातवें दिन सोमवार को किस-डे मनाया गया। वहीं आज वेलेंटाइन डे मनाया जाएगा। इसके लिए माल, कैफे, रेस्टोरेंट में भी तैयार हैं। न्यू कैंट रोड स्थित सेंट्रियो माल को वेलेंटाइन डे के लिए यूरोपियन थीम पर सजाया गया है।
माल की मार्केटिंग मैनेजर देविका सिंह तिवारी ने बताया कि आज शाम पांच बजे से द लुक प्रोजेक्ट बैंड की प्रस्तुति होगी। इसके अलावा बच्चों के लिए विभिन्न खेल, हाथों से बने कार्ड खास हैं। कारगी चौक के बंजारावाला रोड स्थित प्यारी पहाड़न रेस्टोरेंट की संचालक प्रीति मैंदोलिया ने बताया कि डीजे नाइट में फैमिली व कपल के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है।पहाड़ी व्यंजनों के अलावा स्नैक्स, तंदूरी आइटम का भी आनंद लिया जा सकता है। एंट्री निश्शुल्क रहेगा। चकराता रोड स्थित ताशी गैस्ट्रोपब के संचालक सत्यम ने बताया कि वेलेंटाइन को लेकर सजाया गया है। खाने पीने की विभिन्न आइटम में डिस्काउंट आफर है। लाइव बैंड खास रहेगा।
Picture Courtesy: Freepik