Move to Jagran APP

Vanantara Resort : हत्याकांड की जांंच जारी, पुलकित आर्या समेत तीन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा

गिरफ्तार गैंग लीडर पुलकित आर्या निवासी स्वदेशी भवन आर्यनगरज्वालापुर हरिद्वार गैग सदस्य अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता निवासी दयानन्द नगरी ज्वालापुर हरिद्वार गैग सदस्य सौरभ भाष्कर पुत्र शक्ति भाष्कर निवासी सूरजनगर ज्वालापुर हरिद्वार के खिलाफ गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sun, 30 Oct 2022 08:10 PM (IST)
Hero Image
Vanantara Resort : तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : Vanantara Resort :  वनन्तरा रिसार्ट की महिला कर्मचारी की हत्या के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल में बंद मुख्य आरोपित भाजपा से निष्कासित विनोद आर्या के पुत्र पुलकित आर्या समेत तीन आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने थाना लक्ष्मणझूला में बताया कि इस हत्याकांड में डीआइजी व एसआइटी प्रमुख पी रेणुका देवी के नेतृत्व में जांच जारी है।

तीनों को पुलिस ने 22 सितंबर को क‍िया था गिरफ्तार

इस मामले में गिरफ्तार गैंग लीडर पुलकित आर्या निवासी स्वदेशी भवन आर्यनगर,ज्वालापुर हरिद्वार, गैग सदस्य अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता निवासी दयानन्द नगरी, ज्वालापुर, हरिद्वार, गैग सदस्य सौरभ भाष्कर पुत्र शक्ति भाष्कर, निवासी सूरजनगर, ज्वालापुर, हरिद्वार के खिलाफ गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वनन्तरा रिसार्ट गंगा भोगपुर की महिला कर्मचारी की हत्या,यौन उत्पीड़न, आपराधिक षड्यंत्र के आरोप में तीनों को पुलिस ने 22 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था।

Uttarakhand Crime : हरिद्वार में कूड़ा बीनने का काम कर रही थी आतंकी की पत्‍नी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलक‍ित पर पहले भी दर्ज हैं कई धाराओं में मुकदमा

वर्तमान में वह न्यायिक अभिरक्षा के तहत पौड़ी जेल में बंद हैं। लक्ष्मण झूला के प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलकित के खिलाफ आपराधिक अतिचार के मामले में थाना बहादराबाद हरिद्वार में वर्ष 2009 में मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके खिलाफ हरिद्वार कोतवाली में वर्ष 2016 में भी धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।

यह भी पढ़ें - Vanantara Resort : मुख्‍य आरोपित पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सारा सामान हुआ राख

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।