Vande Bharat Express: देहरादून से लखनऊ के बीच चलने वाली एक्सप्रेस का किराया जारी, वॉल्वो बस से कम देने होंगे रुपए
Vande Bharat Express देहरादून से लखनऊ के बीच 26 मार्च से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया जारी कर किया है। वंदे भारत का किराया इस रूट पर चलने वाली वॉल्वो बस से कम है। देहरादून से हरिद्वार तक चेयर कार का किराया 540 रुपये है इसमें 142 रुपये खाने के शामिल हैं। जबकि जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 955 रुपये है।
जागरण संवाददाता, देहरादून । Vande Bharat Express: रेलवे ने देहरादून से लखनऊ के बीच 26 मार्च से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया जारी कर किया है। देहरादून से लखनऊ तक चेयर कार का किराया 1,480 रुपये होगा, इसमें 323 रुपये खाने के भी शामिल हैं। जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2,715 है, इसमें 384 रुपये खाने के भी शामिल हैं।
देहरादून से हरिद्वार तक चेयर कार का किराया 540 रुपये है, इसमें 142 रुपये खाने के शामिल हैं। जबकि जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 955 रुपये है। देहरादून से मुरादाबाद तक का चेयर कार का किराया 715 रुपये है, इसमें 101 रुपये खाने के होंगे। जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1,370 है।
वॉल्वो बस से कम है किराया
देहरादून से बरेली तक चेयर कार का किराया 860 रुपये है, इसमें 101 रुपये खाने के शामिल हैं। जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1,660 रुपये है।वंदे भारत का किराया इस रूट पर चलने वाली वॉल्वो बस से कम है। यह ट्रेन देहरादून से लखनऊ आठ घंटे 15 मिनट में पहुंचेगी। जबकि बस 11 से 12 घंटे में लखनऊ पहुंचती हैं। दून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में सोमवार को छोड़ अन्य सभी दिन चलेगी। यह ट्रेन दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर देहरादून से चलेगी और रात दस बजकर 40 मिनट पर लखनऊ पहुंच जाएगी।
देहरादून से वंदे भारत (22546) के संचालन का समय
- स्टेशन, समय
- देहरादून, 14:25
- हरिद्वार, 15:31
- मुरादाबाद, 17:45
- बरेली, 19:05
- लखनऊ, 22:40
लखनऊ से वंदे भारत (22545) के संचालन का समय
- स्टेशन, समय
- लखनऊ, 05:15
- बरेली, 08:35
- मुरादाबाद, 09:57
- हरिद्वार, 12:15
- देहरादून, 13:35
जून में आएगी देहरादून-सहारनपुर रेल लाइन सर्वे की रिपोर्ट
देहरादून से सहारनपुर के बीच सीधी ट्रेन चलाने की तैयारी में रेलवे जुटा हुआ है। देहरादून-सहारनपुर रेल लाइन के सर्वे का कार्य चल रहा है। सर्वे करने वाली कंपनी जून में रेलवे बोर्ड को रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद बोर्ड की स्वीकृति के बाद देहरादून-सहारनपुर रेल लाइन का कार्य शुरू होगा। यह रेल लाइन करीब 90 किमी लंबी होगी। इसके बनने के बाद देहरादून से सहारनपुर डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकेगा।मुरादाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह शनिवार को देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) की ओर से रेलवे की भूमि पर बनाए गए होटल का उद्घाटन किया। रेलवे ने होटल को ले रोई कंपनी को लीज पर दिया है।कंपनी अगले 40 वर्ष तक होटल का संचालन करेगी। होटल में रेस्तरां आदि की सुविधा उपलब्ध है। डीआरएम राजकुमार सिंह ने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रहा है। जल्द ही तीन नंबर प्लेटफार्म पर यात्री शेड लगाए जाएंगे। हरिद्वार-देहरादून के बीच ट्रेन की गति बढ़ाने पर वन विभाग से वार्ता चल रही है।
देहरादून-हरिद्वार के बीच दोहरी लाइन बिछाने पर विचार-विमर्श चल रहा है। इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह, आरएलडीए के महाप्रबंधक मोहित कुमार, संयुक्त महाप्रबंधक ओपी देशवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अनुपम चाहर, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल, प्रभारी स्टेशन अधीक्षक विपुल नौटियाल आदि मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।