फैशन डिजाइनर वसुंधरा जोशी बोलीं, फिल्म जगत में आज भी है भाई-भतीजावाद
फैशन डिजाइनर वसुंधरा जोशी का कहना है कि फिल्म जगत में आज भी भाई भतीजावाद है। इससे नए चेहरों के साथ ही बैक स्टेज काम करने वाले डिजाइनर्स को भी अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिलता।
By BhanuEdited By: Updated: Fri, 01 Nov 2019 07:20 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। फिल्म जगत में आज भी भाई भतीजावाद है। इसके कारण न केवल नए चेहरों, बल्कि बैक स्टेज काम करने वाले डिजाइनर्स को भी अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिलता। यह कहना है देहरादून स्थित गोविंदगढ़ निवासी वसुंधरा जोशी का, जो फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, अभिनेता विवेक ओबेरॉय, राज कुंद्रा सहित कई जानी मानी हस्तियों के साथ बतौर फैशन डिजाइनर काम कर चुकी हैं।
वसुंधरा जोशी हाल ही में दीपावली के उपलक्ष्य पर देहरादून पहुंची। दैनिक जागरण से खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि देहरादून जैसे छोटे शहर से पढ़ने के कारण उन्हें अपनी खुद की पहचान बनाने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने इससे पहले न तो मुंबई जैसा शहर देखा था और न ही उनके पास इतनी सुविधाएं थी कि वह कुछ दिनों में अपनी पहचान बना सके।
मुंबई जाने के खिलाफ था परिवार वसुंधरा ने बताया कि उनका पूरा परिवार मुंबई जाने के उनके फैसले के खिलाफ था, लेकिन उनकी जिद देखकर वह मान गए। वसुंधरा जोशी ने बताया कि बहुत जल्द वह अपना खुद का फैशन ब्रांड लांच करने जा रही हैं। जिसके लिए वह फैशन शो भी आयोजित करेंगी।
यह भी पढ़ें: अभिनेता विवेक ओवराय का दून आने को बार-बार करता है मन, जानिए वजह
युवतियों को मिलेगी कम पैसों में अच्छी क्वालिटी की एजुकेशनवसुंधरा ने बताया कि वह बहुत जल्द अपना फैशन इंस्टीट्यूट भी लांच करने की सोच रही हैं। जहां पर युवतियों को कम पैसों में अच्छी क्वालिटी की एजुकेशन मिले। बतादें कि वसुंधरा जोशी पहले डीआइटी में इंजीनियरिंग कर रही थीं। फैशन डिजाइनर बनने के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ दी।यह भी पढ़ें: हरियाणा के कलाकारों की धमाल प्रस्तुति पर झूम उठे दर्शक Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।