Coronavirus: उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे 700 से ज्यादा गावों पर रहेगी विशेष निगाह
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर उत्तराखंड के चीन और नेपाल सीमा से सटे 700 से ज्यादा गावों पर भी विशेष निगाह रखी जाएगी।
By Edited By: Updated: Mon, 23 Mar 2020 10:58 AM (IST)
केदार दत्त, देहरादून। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर उत्तराखंड के चीन और नेपाल सीमा से सटे 700 से ज्यादा गावों पर भी विशेष निगाह रखी जाएगी। देश में कोरोना की दस्तक के बाद सीमात गावों में स्वास्थ्य विभाग और पंचायतीराज विभाग संयुक्त रूप से पहले दौर की बैठकें कर चुके हैं। अब जबकि, राज्य में भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं तो इन सभी गावों में फिर से जनजागरण अभियान चलेगा। पंचायतीराज विभाग की ओर से यह पहल की जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य गावों में भी कोरोना को लेकर सतर्कता और सावधानी बरतने के लिए जनसामान्य को जागरूक किया जाएगा।
7797 ग्राम पंचायतों वाले उत्तराखंड के पाच जिलों उत्तरकाशी, चमोली, ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़ व चंपावत के नौ विकासखंडों भटवाड़ी, जोशीमठ, खटीमा, धारचूला, कनालीछीना, मूनाकोट, मुनस्यारी, लोहाघाट व चंपावत के 715 गाव चीन और नेपाल की सीमा से सटे हैं। इन देशों में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड के सीमात गावों में स्वास्थ्य विभाग और पंचायतीराज विभाग मिलकर ग्रामीणों के साथ बैठकें कर चुके हैं।
इन बैठकों में लोगों को कोरोना वायरस और इससे बचाव की जानकारी देने के साथ ही यह अपील भी की गई कि कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर इसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग को दी जाए। हालाकि, सीमात गावों में फिलहाल कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सरकार जनजागरूकता के मद्देनजर ढिलाई के पक्ष में नहीं है।
अब इन सीमात गावों में कोरोना से बचाव के मद्देनजर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। अपर सचिव एवं निदेशक पंचायतीराज विभाग एचसी सेमवाल के मुताबिक सीमात गावों में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस संबंध में दोबारा एडवाइजरी जारी की जा रही है। इसके साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठकें कर लोगों से अपील की जाएगी यदि नेपाल आदि से कोई क्षेत्र में आता है तो इसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दें। साथ ही उन लोगों पर भी नजर रखी जाएगी, जो दिल्ली, देहरादून समेत अन्य स्थानों में सेवारत हैं और इन दिनों छुट्टी पर गाव गए हुए हैं।
यह भी पढ़ें: जनता कर्फ्यू से वायु प्रदूषण में 81 फीसद की कमी, पढ़िए पूरी खबर
चीन-नेपाल सीमा से लगी ग्राम पंचायतें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- ब्लॉक------------------------संख्या
- भटवाड़ी------------------------84
- जोशीमठ-----------------------54
- खटीमा------------------------64
- धारचूला-----------------------62
- कनालीछीना-------------------92
- मूनाकोट-----------------------76
- मुनस्यारी----------------------99
- लोहाघाट-----------------------67
- चंपावत------------------------113