इतने में खरीदा गया वीआइपी नंबर 0001, जानकर चौंक जाएंगे आप
परिवहन विभाग की अनोखे नंबरों के लिए ऑनलाइन बोली में इस बार 0001 नंबर दो लाख 51 हजार रुपये में बिका है।
देहरादून, [जेएनएन]: कार लग्जरी हो तो नंबर भी वीआइपी ही होना चाहिए। वाहनों पर अनोखे नंबर लेने की चाहत में दूनवासी लाखों रुपये खर्च करने से भी पीछे नहीं हट रहे। परिवहन विभाग की अनोखे नंबरों के लिए ऑनलाइन बोली में इस बार 0001 नंबर दो लाख 51 हजार रुपये में बिका। पिछली बोली में विधायक गणेश जोशी ने यही नंबर एक लाख अस्सी हजार रुपये में खरीदा था, लेकिन इस बार एक कारोबारी ने इसकी बोली और अधिक लगाई। यह दूसरी बार हुआ है, जब 0001 ने ढाई लाख का आंकड़ा पार कर गया। इससे पहले फरवरी में यही नंबर दो लाख अस्सी हजार रुपये में बिका था। वहीं, इस मर्तबा 0007 नंबर ने भी रिकॉर्ड बनाया। यह नंबर दो लाख 35 हजार में बिका।
इस बार यूके 07-डीई सीरीज की बोली लगाई गई। एआरटीओ अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि अविनाश कांत शर्मा ने 0001 नंबर खरीदा, जबकि सुनील कुमार ने 0007 के लिए सर्वाधिक बोली लगाकर यह नंबर अपने नाम किया। इसके साथ ही 0006 ने भी रिकॉर्ड कायम कर 45 हजार रुपये की बोली छू ली। इस बार बोली में 0009 की सर्वाधिक बोली 39 हजार, 0002 की 26 हजार, जबकि 0003 की 22 हजार रुपये लगी। बाकी नंबर पंद्रह हजार रुपये तक बिके। एआरटीओ ने बताया कि आवेदकों को अब बोली की रकम तय समय-सीमा में जमा करानी होगी।
1970 को दिए ग्रीन-कार्ड
16 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक देहरादून के आरटीओ कार्यालय से 1970 वाहनों को ग्रीन-कार्ड जारी किए गए हैं। परिवहन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि इनमें उत्तराखंड के वाहनों को 1672 जबकि बाहरी राज्यों के वाहनों 298 ग्रीन-कार्ड दिए गए। यात्रा के नोडल अधिकारी व आरटीओ सुधांशु गर्ग की ओर से जारी की गई यात्रा रिपोर्ट में बताया गया कि 16 प्रवर्तन दलों को इस दौरान चेकिंग में लगाया गया है। यात्रा के दौरान अब तक 2276 वाहनों के चालान किए गए, जबकि 282 वाहनों को सीज किया गया।
नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी कार्यालयों से ग्रीन कार्ड जारी करने की व्यवस्था की गई है। संयुक्त रोटेशन की 164 बसों को रोज यात्रा पर भेजा जा रहा। नोडल अधिकारी ने बताया कि ब्रह्मपुरी, डामटा, कुठालगेट, भद्रकाली चेकपोस्टों से किसी वाहन को बिना चेकिंग के जाने नहीं दिया जा रहा। ऐसे प्राइवेट वाहन भी सीज किए जा रहे, जिनका व्यावसायिक प्रयोग किया जा रहा।
यह भी पढ़ें: रिकार्ड तोड़कर 2.80 लाख रुपये में बिका 0001 नंबर, ऑडी पर लगेगा
यह भी पढ़ें: '0001' वीआइपी नंबर की बोली, कीमत जानकर आप रह जाएंगे हैरान