Move to Jagran APP

पीएम मोदी के जन्म दिवस पर दून अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ

PM Modi Birthday प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में आयोजित सेवा पखवाड़े का स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शुभारंभ किया। इस दौरान आयुष्मान भव अभियान अंतर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने 50 से अधिक बार रक्तदान कर चुकेरक्तदाताओं को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री के 74वें जन्म दिवस पर प्रदेशभर में 74 रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे।

By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Sun, 17 Sep 2023 01:12 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी के जन्म दिवस पर दून अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
देहरादून, जागरण टीम: PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में आयोजित सेवा पखवाड़े का स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शुभारंभ किया। इस दौरान आयुष्मान भव: अभियान अंतर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने 50 से अधिक बार रक्तदान कर चुकेरक्तदाताओं को सम्मानित किया।

प्रदेशभर में 75 जगह रक्तदान शिविर का आयोजन

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  के 74वें जन्म दिवस के अवसर पर आज प्रदेशभर में 74 जगह रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भव: अभियान आगामी दो अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा। जिसके तहत हर विधानसभा क्षेत्र में 10-10 रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इसमें स्वयंसेवी संस्थाएं, एनएसएस, रेडक्रास सोसाइटी, स्काउट-गाइड्स, रोवर-रेंजर्स के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, शहरी विकास, पंचायतीराज, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे। राज्य में रक्तदान के लिए दो लाख लोगों के पंजीयन का लक्ष्य है। ई-रक्तकोष पर 85 हजार पंजीयन हुए हैं।

इसके अलावा लोगों को नेत्रदान,अंगदान,देहदान का संकल्प भी दिलाया जाएगा। दस हजार लोग को शपथ दिलाने का लक्ष्य है।

अंगदान करने वालों के लिए सरकारी अस्पतालों में बनाए जाएंगे दधिचि वार्ड

अंगदान करने वालों के लिए सरकारी अस्पतालों में दधिचि वार्ड बनाए जाएंगे और उन्हें विशेष कार्ड भी दिया जाएगा। कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत आयुष्मान कार्ड व आभा आइडी पर भी विशेष फोकस है। प्रदेश में अब तक 58.65 लाख लोगों की आभा आइडी बनी है। हर नागरिक की आभा आइडी बनाई जाएगी।

Kotdwar to Delhi Rail Service: कोटद्वार-दिल्ली के बीच शुरू होगी रात्रि रेल सेवा, प्रशासन ने समय-सारणी की जारी

वहीं, 52 लाख आयुष्मान कार्ड बन गए हैं, 90 लाख बनाने हैं। प्रदेश में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है। इसी आधार पर गांवों को आयुष्मान ग्राम घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हर विधायक के लिए भी घर-घर जाने का अच्छा अवसर है।

आयुष्मान भव: अभियान के तहत स्वास्थ्य मेले का भी होगा आयोजन 

मंत्री ने बताया कि आयुष्मान भव: अभियान के तहत स्वास्थ्य मेले भी आयोजित किए जाएंगे। ग्राम स्तर पर गैर संचारी रोग सहित टीबी, एनीमिया आदि की जांच कराई जाएगी। उन्होंने महापौर से कहा कि उक्त अभियान के संबंध में सभी पार्षदों की बैठक आहूत करें। ताकि वार्डवार अभियान की रणनीति तय की जा सके।

रक्तदान बेहद जरूरी

महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि इस वक्त प्रदेशभर में डेंगू के मामले आ रहे हैं। ऐसे में प्लेटलेट की भी काफी मांग है। इस वक्त रक्तदान की बहुत आवश्कता है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। कहा कि जो लोग रक्तदान नहीं करते, वह भी इस नेक कार्य के लिए आगे आएं। स्वास्थ्य महानिदेशक ने आह्वान किया कि अधिकाधिक लोग रक्तदान को पंजीकरण करें।

 इस दौरान चिकित्सा शिक्षा निदेशक एवं मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना, राजपुर रोड विधायक खजानदास, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय जैन, रेडक्रास सोसाइटी के महासचिव डा. एमएस अंसारी आदि उपस्थित रहे। संचालन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. अनुराग अग्रवाल ने किया।

वार्ड ब्वाय की कमी का मुद्दा उठाया

कार्यक्रम अध्यक्ष राजपुर रोड विधायक खजान दास ने दून अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ की सराहना की। कहा कि कोरोनाकाल से लेकर डेंगू तक, अस्पताल अच्छा काम कर रहा है। पर मौजूदा समय में वार्ड ब्वाय की खासी कमी है। एक वार्ड ब्वाय तीन-तीन वार्ड देख रहा है।

आउटसोर्स कर्मियों को वापस बुलाने की पैरवी

कोरोनाकाल के आउटसोर्स कर्मियों को वापस लिए जाने की पैरवी उन्होंने की। रक्तदान शिविर मेें सरकारी अस्पतालों के ब्लड बैंक को तरजीह दिए जाने की भी बात उन्होंने की। कहा कि अधिकांश संगठन निजी ब्लड बैैंक को तरजीह देते हैैं, पर दुख के साथी सरकारी अस्पताल ही हैं।

सफाई व्यवस्था ठेके पर दिए जाने का विरोध

अस्पताल के सफाई कर्मियों ने सफाई व्यवस्था ठेके पर दिए जाने का विरोध किया। मंत्री को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। कहा कि पंद्रह साल से करीब 110 कर्मी उपनल के माध्यम से काम कर रहे हैैं। पर सफाई व्यवस्था ठेके  पर देने की बात बार-बार की जाती है। इसका विरोध उन्होंने किया। साथ ही सेवायोजन की मांग उठाई। इस दौरान विष्णु प्रसाद, राहुल, अशोक, हरिओम, विजय, परविंदर आदि उपस्थित रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।