Move to Jagran APP

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पहले चरण में हुआ 65 फीसद मतदान

हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में शनिवार को 30 विकासखंडों में लगभग 65 फीसद मतदान हुआ।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 05 Oct 2019 09:08 PM (IST)
Hero Image
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पहले चरण में हुआ 65 फीसद मतदान
देहरादून, जेएनएन। हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में शनिवार को 30 विकासखंडों में लगभग 65 फीसद मतदान हुआ। इसके साथ ही 10621 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। अल्मोड़ा के सोमेश्वर में चुनाव ड्यूटी कर रहे नशे में धुत पुलिसकर्मी की बंदूक से गोली चलने से अफरातफरी मच गई। संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, उत्तरकाशी जिले के एक बूथ में शराबियों ने हुड़़दंग मचाया। सुरक्षाकर्मियों ने लाठियां फटकार कर इन्हें मतदान केंद्र से बाहर खदेड़ा। उधर, देर शाम मतदान संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टियों के लौटने का क्रम शुरू हो गया था।

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 30 विकासखंडों की 2464 ग्राम पंचायतों में शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। शुरुआती दो घंटों में मतदान धीमा रहा और 10 बजे तक 12.46 फीसद लोगों ने वोट डाले थे। इसके बाद मतदान में तेजी आई और दोपहर दो बजे मतदान का आंकड़ा 46.43 फीसद पहुंच गया था। मतदान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार शाम चार बजे तक 58.97 फीसद मतदान हो चुका था। शाम पांच बजे के बाद भी तमाम मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कतारें लगी थीं। इसे देखते हुए 65 फीसद से ज्यादा मतदान होने की संभावना है। हालांकि, आयोग का कहना है कि सभी जिलों से आंकड़े मिलने के बाद मध्य रात्रि तक ही मतदान की सही तस्वीर सामने आ पाएगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के अनुसार प्रथम चरण में सभी जिलों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि देर शाम से पोलिंग पार्टियों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया था। देर रात तक सभी विकासखंडों में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतपेटियां जमा कराई जा रही थीं।

यह भी पढ़ें: छोटी सरकार के चुनाव से गांवों में बिखरी रंगत, त्योहार जैसा माहौल

खुशगवार रहा मौसम, खूब पड़े वोट

प्रथम चरण के मतदान के दिन बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन सभी जिलों में मौसम खुशगवार रहा। मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ मताधिकार का प्रयोग किया। कई गांवों में प्रवासियों ने भी गांव पहुंचकर वोट डाले।

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: 14,95,032 मतदाता करेंगे 22,013 पदों का फैसला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।