Move to Jagran APP

उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, पांच जिलों में ओलावृष्टि और आंधी तूफान की चेतावनी

उत्तराखंड में मौसम के तेवरों में फिर से बदलाव होने जा रहा है। मौसम विभाग ने पांच पहाड़ी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार यहां बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 12 Apr 2019 08:12 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, पांच जिलों में ओलावृष्टि और आंधी तूफान की चेतावनी
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में अगले दो दिन मौसम का मिजाज कई जिलों में भारी पड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान के साथ चेतावनी जारी की है। शनिवार व रविवार को राज्य के पांच जिलों में भारी ओलावृष्टि व आंधी-तूफान (झक्कड़) आने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं हवा की गति 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे तक भी हो सकती है। जिससे बड़े पेड़ उखडऩे का अंदेशा भी है। मौसम के तेवरों को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी को सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने को कहा है। 

उत्तराखंड में गुरुवार को जहां अधिकांश स्थानों पर धूप खिली थी। वहीं शुक्रवार से मौसम फिर से रंग बदलने लगा है। गढ़वाल व कुमाऊं के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में सुबह से कहीं बादल और कहीं धुंध छाने लगी। 

राज्य मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि स्थानीय कारकों के कारण उत्तराखंड में मौसम के मिजाज में बदलाव आ रहा है। उन्होंने बताया कि मौसम रुख में कुछ भी असामान्य नहीं है। तापमान भी सामान्य के आसपास बना हुआ है। 

उन्होंने बताया कि अगले चौबीस घंटे में प्रदेश में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है। इसके अलावा बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। 

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर---------------अधितम------------न्यूनतम

देहरादून-------------34.5----------------18.6

मसूरी----------------24.8----------------14.3

नई टिहरी-----------24.5----------------12.8

हरिद्वार-------------34.7----------------16.1

उत्तरकाशी-----------34.5---------------13.9

जोशीमठ-------------23.8---------------12.2

अल्मोड़ा--------------31.1---------------11.5

नैनीताल--------------24.3--------------15.2

पंतनगर---------------35.5--------------19.2

पिथौरागढ़-------------27.8-------------12.4

मुक्तेश्वर--------------25.0-------------11.1

चंपावत-----------------24.9------------11.1

यह भी पढ़ें: डेढ़ घंटे की बारिश ने खोल दी नौ करोड़ की नालियों की पोल

यह भी पढ़ें: देवभूमि में मौसम ने बिगाड़ा सियासी मिजाज, कार्यक्रमों में करना पड़ा बदलाव

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में तेज आंधी के साथ हुई बारिश, मतदान के दिन भी मौसम लेगा परीक्षा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।