Move to Jagran APP

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी, ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक भारी बारिश बर्फबारी और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 21 Feb 2019 08:11 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड में भारी बर्फबारी, ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं। बुधवार को बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड, मुनस्यारी समेत हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जबकि देहरादून, नैनीताल, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी में हल्की बारिश हुई। वहीं, अभी भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक भारी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। 

गुरुवार को गढ़वाल के जिलों में सुबह बारिश थाम गई, लेकिन मुसीबत कम नहीं हुई। उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे गंगनानी से आगे और यमुनोत्री हाईवे हनुमान चट्टी से आगे भूस्खलन के चलते बंद है। राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने का काम जारी है।  

मंगलवार से पहाड़ों में बर्फबारी के बाद मौसम का अंदाज अभी तक नहीं बदला। हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान पर बादल छाए हैं। दून, हरिद्वार, रुड़की के साथ ही कुमाऊं के बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में सुबह भी जोरदार बारिश हुई। कई स्थानों पर बारिश का दौर जारी है। 

देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार  अभी मौसम अधिक संवेदनशील रहेगा। अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है। देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि व बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए शासन ने भी सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। 

विभिन्न शहरों का तापमान

शहर-------------------अधितम----------न्यूनतम

देहरादून-----------------22.4-----------10.6

मसूरी--------------------10.2------------6.4

नई टिहरी----------------9.8------------4.2

हरिद्वार------------------23.4---------12.5

उत्तरकाशी---------------14.5-----------6.0

जोशीमठ------------------10.0----------2.5

अल्मोड़ा-------------------17.4----------4.3

नैनीताल-------------------13.0----------6.0

पंतनगर-------------------24.0----------10.0

पिथौरागढ़-----------------14.6----------3.7

मुक्तेश्वर-------------------9.5-----------1.5

चंपावत---------------------13.0----------5.1

यह भी पढ़ें: बदला मौसम का मिजाज, मैदानी क्षेत्रों में बारिश और चार धाम में हुआ हिमपात

यह भी पढ़ें: गंगोत्री हाईवे पर पांच स्थानों पर हिमखंड टूटने का खतरा, जानिए

यह भी पढ़ें: सोमवार की शाम से गुरुवार तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।