Move to Jagran APP

दस दिन का दिया अल्टीमेटम, अब चक्काजाम की चेतावनी Dehradun News

विभिन्न मांगों पर कार्रवाई न होने से राजकीय वाहन चालक भड़के हुए हैं। उन्होंने चक्काजाम की चेतावनी दी है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 09 Jul 2019 02:23 PM (IST)
Hero Image
दस दिन का दिया अल्टीमेटम, अब चक्काजाम की चेतावनी Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। ग्रेड-पे समेत विभिन्न मांगों पर कार्रवाई न होने से राजकीय वाहन चालक भड़के हुए हैं। वाहन चालकों ने शासन को विभिन्न मांगों पर दस दिन का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही सकारात्मक रूख न दिखाने पर नौ अगस्त को एक दिवसीय चक्का जाम की चेतावनी दी है। 

राजकीय वाहन चालक महासंघ की सोमवार को हुई बैठक में प्रदेश महामंत्री संदीप कुमार मौर्य ने कहा कि मांगों को लेकर महासंघ लगातार विभाग के मुखिया, प्रशासन, शासन को पत्र लिखता रहा है। मांगों को लेकर कई बार अधिकारियों ने आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे राजकीय वाहन चालकों में लगातार रोष पनप रहा है। अब मजबूरन राजकीय वाहन चालकों को आंदोलन को बाध्य होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी उनकी मांगों पर सकारात्मक रूख दिखाएगी और आंदोलन की नौबत नहीं आएगी। 

ये हैं मुख्य मांगें 

-समूह ग की भांति ग्रेड पे के तहत व्यवस्था। 

-महासंघ को आवंटित प्रदेश कार्यालय आवास-स्टोर यमुना कालोनी से अनाधिकृत लोगों से मुक्त कराकर सौंपे। 

-निगम-निकाय के वाहन चालकों को राजकीय वाहन चालकों की भांति रिफ्रेशर कोर्स की छूट। 

-चालकों को सुगम-दुर्गम स्थानांतरण नीति से छूट। 

-ग्राम्य विकास विभाग-बीज विकास निगम पंतनगर में स्टाम्पिंग पैटर्न व्यवस्था पूर्व से लागू हो। 

यह भी पढ़ें: स्थानांतरण की खामियों पर प्राथमिक शिक्षक संघ मुखर, देंगे धरना

यह भी पढ़ें: स्थानांतरण मामले में संयुक्त परिषद और सिंचाई महासंघ भिड़े, पढ़ि‍ए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: दुर्गम से सुगम और एकल शिक्षकों के तबादले स्थगित, पढ़िए पूरी खबर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।