Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, बारिश और अतिवृष्टि की चेतावनी
उत्तराखंड में मौसम के मिजाज में सुधार की उम्मीद कम है। प्रदेश के कई इलाकों में दो दिन तक बारिश और अतिवृष्टि का अनुमान है। बार-बार बारिश से उत्तराखंड का मौसम सुहावना बना हुआ है।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Wed, 13 May 2020 09:34 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में मौसम के मिजाज में सुधार की उम्मीद कम है। प्रदेश के कई इलाकों में दो दिन तक बारिश और अतिवृष्टि का अनुमान है। बार-बार बारिश से उत्तराखंड का मौसम सुहावना बना हुआ है।
दून और मसूरी में फिलहाल मौसम के मिजाज में सुधार आने की उम्मीद नहीं है। मंगलवार को सुबह से धूप खिलने के बाद शाम को बादल घिर आए और कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। फिर गढ़वाल के साथ ही कुमाऊं के अधिकांश स्थानों पर बुधवार की सुबह से बादल घिर आए हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि शुक्रवार तक प्रदेश में एक बार फिर ओलावृष्टि का दौर चलने की आशंका है।लगभग दस दिनों से प्रदेश में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि का दौर जारी है। पहाड़ों में किसी न किसी क्षेत्र में हर रोज ओले गिर रहे हैं। ओले गिरने से फसलों को क्षति पहुंची है। मौसम ने कुमाऊं में पांच जानें भी लील लीं।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम के तेवर तल्ख हैं। उन्होंने बताया कि अभी पहाड़ों में बारिश का सिलसिला बना रहेगा, जबकि 14 और 15 मई को ओलावृष्टि की आशंका है। इसके बाद मौसम में राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update:उत्तराखंड में फिर बदला मौसम, केदारनाथ में हुई बर्फबारी
विभिन्न शहरों में तापमानशहर---------------------अधितम-------न्यूनतम देहरादून------------------32.1----------20.4उत्तरकाशी---------------22.5----------13.7
मसूरी---------------------21.4----------12.9टिहरी---------------------21.6----------13.2हरिद्वार------------------33.8----------21.2जोशीमठ------------------20.6----------12.3पिथौरागढ़----------------25.7----------13.5अल्मोड़ा------------------24.5----------12.8मुक्तेश्वर-----------------20.7----------10.7 नैनीताल------------------21.2----------13.0
यूएसनगर----------------32.4----------21.2चंपावत-------------------22.3----------12.7यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में गर्मी से मिल रही राहत, मई माह में मार्च का असहास
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।