उत्तराखंड: बदरी-केदार में बर्फबारी, दून में धूल भरी आंधी; मौसम विभाग ने दी चेतावनी
दून में तेज आंधी के दौरान हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं कई जगह पेड़ गिरने से बिजली की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन तक बारिश और आंधी का दौर जारी रहेगा।
By BhanuEdited By: Updated: Wed, 01 May 2019 08:03 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। बढ़ती तपिश से पहाड़ों में तो राहत मिली, लेकिन मैदान में गर्मी से लोग बेहाल रहे। बदरीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में बारिश व बर्फबारी हुई। जबकि पौड़ी में बारिश ने गर्मी से राहत दी। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 72 घंटे में पहाड़ों का तापमान तेज से चढऩे की संभावना जताई गई है। जिससे कहीं-कहीं जंगलों में आग भड़क सकती है। वनों की आग की अधिक संभावना को देखते हुए चेतावनी जारी की गई है।
देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में लोग बुधवार को भी गर्मी से बेचैन रहे। दून तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया। जबकि हरिद्वार का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा। गर्मी का आलम यह है कि उत्तरकाशी, नैनीताल व अल्मोड़ा जैसे शहरें में पारा 30 डिग्री पहुंच गया है। प्रदेश में जसपुर सबसे गरम शहर रहा।यहां अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बुधवार को तपती दोपहरी में देहरादून में सड़कों पर आवाजाही कम रही। बाजारों से भी चहल-पहल गायब है। हालांकि शाम को बाजार फिर से गुलजार हो गए। पर्यटक स्थल मसूरी में तापमान 26 डिग्री से ऊपर रहा जिससे दिन के समय तेज गर्मी महसूस की गई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शनिवार तक प्रदेश में कही-कहीं बारिश एवं ओलावृष्टि की संभावना है। जबकि ऊंचे पहाड़ों में बर्फबारी हो सकती है।
चढ़ते पारे ने दून और मसूरी में बढ़ाई बेचैनी
मौसम विभाग की भविष्यवाणी भले ही उम्मीद जगाने वाली हो, लेकिन फिलहाल मैदान और पहाड़ मौसम की बेरुखी से बेचैन हैं। गत रात भी हल्की बूंदाबांदी से लोगों को राहत नहीं मिली। वहीं, बुधवार की सुबह गढ़वाल के जनपदों के साथ ही देहरादून और हरिद्वार में बादल छाए रहे। वहीं, कुमाऊं में नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, बदरीनाथ धाम में सुबह बर्फबारी हुई।
एक सप्ताह में दो डिग्री चढ़ा पारा-30 अप्रैल, 38.6 डिग्री सेल्सियस
-29 अप्रैल, 38.1 डिग्री सेल्सियस-28 अप्रैल, 37.9 डिग्री सेल्सियस
-27 अप्रैल, 37.6 डिग्री सेल्सियस-26 अप्रैल, 37.0 डिग्री सेल्सियस
-25 अप्रैल, 36.5 डिग्री सेल्सियसयह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, देहरादून व मसूरी में राहत की बौछारों के आसार
उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की संभावनायह भी पढ़ें: भारी बारिश से घरों में घुसा मलबा, दहशत में आकर महिला बेहोश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।