Move to Jagran APP

24 मई से प्रांतीय हड़ताल की चेतावनी, जानिए क्या है वजह

रोडवेज कर्मचारियों ने 24 से बेमियादी हड़ताल का एलान किया है। इस बारे में उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने प्रबंध निदेशक को प्रदेश स्तरीय कार्य बहिष्कार का नोटिस भी भेजा है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 12 May 2019 03:32 PM (IST)
Hero Image
24 मई से प्रांतीय हड़ताल की चेतावनी, जानिए क्या है वजह
देहरादून, जेएनएन। समान काम समान वेतन देने की मांग पर रोडवेज कर्मचारियों ने 24 मई से बेमियादी हड़ताल का एलान किया है। इस बारे में उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने प्रबंध निदेशक को प्रदेश स्तरीय कार्य बहिष्कार का नोटिस भी भेज दिया है।

कर्मचारियों की मांगों को लेकर यूनियन की एक बैठक शनिवार को आइएसबीटी पर हुई। यूनियन के प्रांतीय महामंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर 23 मई तक राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के आदेशासुनार रोडवेज में समान काम समान वेतन व्यवस्था लागू नहीं की तो 24 मई की मध्य रात्रि से प्रदेश में बस अड्डों और कार्यशालाओं पर काम ठप कर बस संचालन बंद कर दिया जाएगा। 

चौधरी ने कहा कि यूनियन बीते पांच साल से एक ही प्रमुख मांग उठाती रही है, वो संविदा और विशेष श्रेणी कर्मियों को नियमित करने की है, लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही। चौधरी ने कहा कि पुराने कर्मचारियों का संविदाकरण किए बिना रोडवेज प्रबंधन ने नए कर्मचारियों को संविदा पर रखने की तैयारी भी शुरू कर दी है, जो गलत है। ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, यूनियन ने मंडल स्तर पर भी 16 मई की मध्य रात्रि से कार्य बहिष्कार का एलान किया हुआ है।

आंदोलन की तैयारी में कर्मचारी परिषद 

वाहन भत्ता, ईसीपी समेत अन्य मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अब नए सिरे से आंदोलन की तैयारी कर रहा है। इसमें परिषद सभी विभागों के कर्मचारियों की मांगों के लिए लड़ाई लड़ेगा। आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए परिषद ने 18 मई को हाईपावर कोर कमेटी की बैठक भी बुलाई है। 

लंबे समय बाद अब एक बार फिर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद आंदोलन के मूड में है। इसके लिए परिषद के पदाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। परिषद ने साफ किया कि राज्य कर्मचारियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। मांगों में मुख्य रूप से वाहन भत्ता, ईसीपी, स्मार्ट कार्ड, स्थानांतरण नीति, आवास आवंटन समेत कई अन्य शामिल हैं। परिषद की हाईपावर कोर कमेटी की बैठक 18 मई को विकास भवन में होगी। 

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्रह्लाद ठाकुर ने बताया कि सभी विभागों के कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में आंदोलन करेगा। इसके लिए 18 मई को प्रांतीय हाईपावर कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है। 

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष नंद किशोर त्रिपाठी का कहना है कि परिषद किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय नहीं होने देगा। परिषद हर कर्मचारी के साथ मजबूती से खड़ा है। 

वहीं, कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रवक्ता गुड्डी मटूड़ा ने बताया कि कई विभागों में आवाज उठाने पर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। इसे परिषद बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा।  

यह भी पढ़ें: रोडवेज कर्मियों की वार्ता हुई विफल, 16 से कार्य बहिष्कार

यह भी पढ़ें: 108 कर्मियों की गुहार, बकाया वेतन दिला दो सरकार

यह भी पढ़ें: 108 के पूर्व कर्मियों को कांग्रेस का समर्थन, सरकार से की जाएगी बात

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।