Move to Jagran APP

Dehradun का ड्रेनेज सिस्टम फेल! मकानों की बुनियाद भी पड़ी कमजोर; टेंशन में लोग

Dehradun Water Drainage राजधानी देहरादून की कालोनियों में जल निकासी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। हिमाद्री एवेन्यू लेन नंबर चार की कालोनी में जलभराव से घरों की नींव तक हिल गई है। निर्माणदायी संस्थाओं द्वारा पेयजल लाइन एवं सीवर बिछाने का कार्य पूरा कर दिया गया है लेकिन जलभराव की समस्या का समाधान नहीं किया गया है।

By jaideep jhinkwan Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 21 Nov 2024 02:07 PM (IST)
Hero Image
Dehradun Water Drainage: समस्या से निपटने को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे। फाइल
जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun Water Drainage: दून की कालोनियों में सबसे बड़ी समस्या ड्रेनेज की है। निर्माणदायी संस्थाएं इस समस्या से निपटने को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे करें, मगर हकीकत इसके उलट है। रिंग रोड स्थित हिमाद्री एवेन्यू लेन नंबर चार की कालोनी इन दावों को असलियत बयां कर रही है।

यहां उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी ने पेयजल लाइन एवं सीवर बिछाने का कार्य पूरा कर दिया है, लेकिन जलभराव की समस्या से निपटने के प्रयास नहीं किए गए। बीते वर्षाकाल में जलभराव होने से घरों की बुनियाद तक हिल चुकी हैं।

साफ देखी जा सकती हैं दीवारों में पड़ी दरारें

नींव कमजोर होने से दीवारों में पड़ी दरारें साफ देखी जा सकती हैं। कालोनी के लोग जनता दरबार से लेकर जनप्रतिनिधियों के चौखट पर हाजिरी लगा चुके हैं। बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- सावधान! व्हाट्सएप पर शादी का निमंत्रण खाली कर सकता है आपका बैंक खाता, शादी के सीजन में सामने आए चौंकाने वाले मामले

रिंग रोड स्थित हिमाद्री एवेन्यू लेन नंबर चार में तकरीबन 26 भवन हैं। जहां सेवानिवृत्त अधिकारी रहते हैं। उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी ने यहां पेयजल एवं सीवर बिछाने का कार्य पूरा कर दिया है। एक सप्ताह के भीतर पक्की सड़क भी तैयार हो जाएगी, लेकिन वर्षा के जल की निकासी का अभी तक कोई विकल्प नहीं निकाला जा सका है।

वर्षाकाल में जलमग्न हो गई थी पूरी कालोनी

वर्षाकाल में पूरी कालोनी जलमग्न हो गई थी। घरों में जलभराव होने के साथ ही दीवारें तक क्षतिग्रस्त हो गईं। उस दौरान कालोनी वासियों के कड़े विरोध के बाद प्रशासन की टीम एवं जनप्रतिनिधियों ने मौका मुआयना किया, लेकिन वर्षा के जल की निकासी का ठोस विकल्प नहीं तलाशा जा सका।

लोग प्रशासन के इस रवैये के प्रति काफी नाराज हैं। लोग यह सोचने को मजबूर हैं कि यदि कहीं दोबारा वर्षा के दौरान जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई तो क्या होगा।

चारों ओर से बंद है कालोनी

हिमाद्री एवेन्यू लेन नंबर चार की कालोनी चहारदीवारी से घिरी हुई है। प्रवेश द्वार से लगे कुछ घर हैं, जिनको जलभराव से राहत मिलती है। सड़क का ढलान कालोनी की तरफ हैं। ऐसे में वर्षा का पानी कालोनी में एकत्र हो जाता है। इससे घरों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है।

घरों में बनाए रैंप को उठाने से भी कालोनी के लोगों को जलभराव से राहत नहीं मिली। यदि समय पर जल निकासी के लिए उचित व्यवस्था नहीं हुई, तो आने वाले समय में समस्या और विकट होगी।

कालोनी में जल निकासी का कोई विकल्प नहीं है। बीते वर्षाकाल में घरों एवं सुरक्षा दीवार को भारी क्षति पहुंची। निर्माणदायी एजेंसी ने पेयजल एवं सीवर लाइन बिछाने का निर्माण कार्य पूरा कर दिया है, लेकिन वर्षाकाल में होने वाले जलभराव से निपटने का कोई विकल्प नहीं निकाला। - डा. एनएस भट्ट

कालोनियों में निर्माण कार्य से परेशानी नहीं है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या जलनिकासी की है। जलभराव से निपटने के लिए रैंप बढ़ा दिए हैं। जलभराव होने पर रैंप भी किसी काम नहीं आ रहे हैं। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने मौका मुआयना किया पर समाधान नहीं निकला। - हरीश सिंह रजवार

वर्षाकाल में कालोनी में रहने लायक नहीं है। दो वर्ष तक जलभराव की समस्या नहीं थी। आस-पास जिन लोगों की निजी प्रापर्टी थी, उन्होंने सुरक्षा दीवार खड़ी कर दी है। इसके बाद से कालोनी के लोग मुसीबत झेल रहे हैं। जलभराव से घरों की नींव तक हिल गई हैं। सुनवाई कहीं से नहीं हो रही। - डा. एसएस बिष्ट

प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि को कालोनी के लोगों की समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए। एक बार मौका मुआयना किया गया। उसके बाद आगे की कार्रवाई नहीं की गई। पहले भी जनता दरबार में शिकायत दर्ज कर चुके हैं, लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। - सुनील दत्त भट्ट

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड: दिल्ली-मुंबई समेत कई राज्यों के 134 'बड़े' लोग जमीन की लूट में शामिल, दो जिलों में सबसे ज्‍यादा मामले

वर्षा के जलभराव से निजात को लेकर निर्वतमान पार्षद की ओर से रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक का प्रस्ताव नगर निगम को भेजा है। इस संबंध में जानकारी ली जाएगी। कालोनी के लोगों के हिसाब से सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा। एजेंसी की ओर से पेयजल एवं सीवर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। - अनिल रावत, एई, यूयूएसडीए

आप भी साझा कर सकते हैं समस्या

आपकी कालोनी में भी यदि ऐसी कोई समस्या है, जिनका निदान नहीं हो पा रहा है। जिम्मेदारों तक अपनी बात पहुंचाने के बाद भी सुनवाई नहीं हो पा रही है तो अपनी समस्या निम्न माध्यमों से हमसे साझा कर सकते हैं।

9458336378, jaideep.jhinkwan@drn.jagran.com

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।