Move to Jagran APP

Dehradun: आइपीएस के घर फायर दमकल से पानी भरने का मामला, आइजी फायर ने बैठाई जांच

Dehradun एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि गैस सिलिंडर की लीकेज की सूचना पर गई थी। वहीं आइजी अग्निशमन नीरू गर्ग ने इस मामले में जांच बैठा दी है। प्रकरण की जांच डिप्टी डायरेक्टर एसके राणा को सौंपी है। मामला आइपीएस अधिकारी अर्चना त्यागी के घर का है। घर के बाहर फायर ब्रिगेड का दमकल खड़ा है जहां से होज पाइप अधिकारी के घर के अंदर पहुंचाया हुआ है।

By Soban singh Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 31 Jul 2024 10:46 AM (IST)
Hero Image
Dehradun: आईपीएस अधिकारी के घर के बाहर खड़ी फायर ब्रिगेड का दमकल। Video shot
जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun: ईसी रोड स्थित एक आइपीएस अधिकारी के घर पर फायर ब्रिगेड के दमकल से पानी की टंकी भरने का वीडियो मंगलवार को इंटरनेट पर तेजी से प्रसारित हो गया। वीडियो 15 जून का बताया जा रहा है, लेकिन वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

आइजी अग्निशमन नीरू गर्ग ने इस मामले में जांच बैठा दी है। प्रकरण की जांच डिप्टी डायरेक्टर एसके राणा को सौंपी है। वहीं एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि गैस सिलिंडर की लीकेज की सूचना पर गई थी।

वीडियो आइपीएस अधिकारी अर्चना त्यागी के घर का

इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो आइपीएस अधिकारी अर्चना त्यागी के घर का है। घर के बाहर फायर ब्रिगेड का दमकल खड़ा है, जहां से होज पाइप अधिकारी के घर के अंदर पहुंचाया हुआ है। वहां से गुजरने वाले लोग तंज भी कस रहे हैँ कि फायर ब्रिगेड के दमकल का सही इस्तेमाल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- UP IPS Transfer: यूपी में आठ IPS अधि‍कार‍ियों का तबादला, कुशीनगर और फतेहपुर के एसपी बदले गए

यदि अभी कहीं पर आग लग गई तो फायर ब्रिगेड कैसे आग बुझाएगा। वीडियो प्रसारित होने पर कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक हड़कंप मच गया। पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन नीरू गर्ग ने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

सिलिंडर लीकेज की सूचना पर गई थी टीम

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है जिसमें फायर ब्रिगेड के वाहन से एक घर पर पानी की टंकियां भरे जाने की बात की जा रही है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए अग्निशमन अधिकारी से घटनाक्रम के संबंध में जानकारी ली गई तो अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि 15 जून को ईसी रोड स्थित एक घर, जिसमें दो वृद्ध व्यक्ति निवासरत थे।

घर में घरेलू एलपीजी के रिसाव की सूचना फायर स्टेशन देहरादून को प्राप्त हुई थी। फायर स्टेशन से फायर टीम को दमकल के वाहन के साथ मौके पर भेजा गया था। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम की ओर से घर के किचन के अंदर केबिन में रखे एलपीजी सिलिंडर पर पानी डालकर लीकेज को हल्का किया गया व किसी बड़ी दुर्घटना होने से रोका गया। मौके पर सिलिंडर को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखकर पानी से एलपीजी को हल्का कर स्थिति सामान्य की गई।

किन परिस्थितियों में फायर ब्रिगेड का वाहन वहां गया था, इसका जवाब पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही दिया जा सकेगा। वाहन यदि पानी भरने के लिए गया तो यह अनुचित है।

- अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन

यह भी पढ़ें- IPS Abhishek Dixit: आईपीएस अफसर पर लगा था भ्रष्टाचार का आरोप, हो गए थे निलंबित, अब मिली क्लीन चिट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।