Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में ठंड से ठिठुरने लगे लोग, लगातार गिर रहा तापमान; कोल्ड डे अलर्ट
Uttarakhand Weather उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। लगातार हो रही बर्फबारी से अब नदी-नाले भी जमने लगे हैं। ठंड का आलम ये है कि अब पहाड़ों पर लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं। दिनभर शीतलहर चलने से लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है। अब मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर हो रहा है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। पारा लगातार गिर रहा है और इस कड़ाके की ठंड के बीच में अब लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।
शिक्षानगरी में बुधवार को दिनभर शीतलहर चलने से लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ा। हालांकि मंगलवार की तुलना में बुधवार को दिन-रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिन का तापमान सामान्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया।
शीतलहर से लोग परेशान
उधर, गत दिनों की तुलना में बुधवार को कोहरा कम रहा। बुधवार को शहर और आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ी। अलसुबह वातावरण में कोहरा रहा, लेकिन गत दिनों की तुलना में बुधवार को कोहरा कम रहा। वहीं सुबह से ही शीतलहर चलनी शुरू हो गई थी, जो दिनभर जारी रही। ऐसे में कामकाज पर जाने वाले लोग ठिठुरते हुए अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचे। वहीं सड़कों के किनारे दुकानदार और राहगीर अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते हुए दिखाई दिए।गर्म कपड़ों के में पैक हुए लोग
हाड़ कंपा देने वाली ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों में पैक नजर आए। वहीं आवश्यक नहीं होने पर लोगों ने घरों से बाहर नहीं निकलने में ही समझदारी समझी। इस वजह से सड़कों पर भीड़ भाड़ भी कम रही। उधर, मौसम बेहद सर्द होने की वजह से मंगलवार की तुलना में बुधवार को शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली।
यह भी पढ़ें:
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।