उत्तराखंड में कई जगह बारिश के आसार, हरिद्वार के स्कूलों में अवकाश घोषित
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। देहरादून समेत कई इलकों में बादल छाए हुए हैं। वहीं नैनीताल पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बर्फबारी हुई है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 26 Feb 2019 08:38 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में मौसम के तेवर बरकरार हैं। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है, जबकि दून और मसूरी में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। पौड़ी में भी दोपहर बाद हल्की फुहारें पड़ी। पहाड़ से लेकर मैदानों में भी हल्की बूंदाबादी हुर्इ, जिससे मौसम सर्द हो गया।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दो हजार मीटर की ऊंचाई तक के इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश के भी आसार हैं। मौसम का मिजाज बदलने से पहाड़ और मैदान दोनों जगह ठंडक में इजाफा हुआ है। वहीं, मौसम विज्ञान विभाग की ओर से हरिद्वार सहित अन्य जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी दीपक रावत ने 27 फरवरी को जिले में कक्षा बारह तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।जिलाधिकारी ने भारी बारिश और ओलावृष्टि से बचने के लिए यथासंभव घरों या अन्य सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील भी की है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह आदेश किसी भी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के परीक्षा और इससे संबंधित छात्र-छात्राओं पर लागू नहीं होगा।
पौड़ी और मसूरी में दोपहर बाद एकाएक घने बादल छाए और हल्की बर्फबारी हुई। हालांकि, यह ज्यादा देर टिक नहीं पाई। चार धामों में भी बर्फबारी का सिलसिला थम नहीं रहा है।
केदारनाथ में 10 फीट से ज्यादा बर्फ की मोटी चादर बिछ चुकी है। बदरीनाथ का हाल भी कुछ ऐसा ही है। दोपहर तक रुक-रुक कर बर्फ गिरती रही। मौसम के रुख से देहरादून के अधिकतम तापमान में मंगलवार को पांच जबकि मसूरी के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। हरिद्वार, रुड़की और ऊधमसिंह नगर समेत प्रदेश के मैदानी इलाकों में ठंडी हवा चल रही है।
यह भी पढ़ें: मंगलवार को उत्तराखंड के छह जिलों में हो सकती है तेज बारिशयह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब मिलेगा मौसम का सटीक पूर्वानुमान, जानिए कैसे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।