बदला मौसम, कई इलाकों में झमाझम बारिश; बदरीनाथ हाईवे बंद रहने से परेशानी
शुक्रवार को देहरादून और हरिद्वार में तेज बारिश की चेतावनी सही साबित हुई। सूबे के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इससे पारे में गिरावट आई।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 02 Aug 2019 08:51 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। मौसम विज्ञान केंद्र की शुक्रवार को देहरादून और हरिद्वार में तेज बारिश की चेतावनी सही साबित हुई। सूबे के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दून और मसूरी में गुरुवार देर रात साढ़े दस बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश करीब तीन घंटे तक झमाझम हुई। इस दौरान देहरादून में 21.1 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई, जबकि मसूरी में इस दौरान 23.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। वहीं, चमोली जिले में लामबगड़ में बदरीनाथ हाइवे बीती मध्य रात्रि को बंद हो गया था, जो सुबह खोल दिया गया। वहींं, आने वाले 24 घंटों में कुछ पहाड़ी जिलों के अलावा देहरादून और मसूरी में एक से दो दौर तेज बौछारों के पड़ सकते हैं।
गुरुवार को पूरे दिन बादलों के साथ-साथ धूप खिली रहने से गर्मी व उमस से लोग परेशान रहे। इस दौरान अधिकतम तापमान में तीन डिग्री से की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। देर रात शुरू हुई बारिश ने गर्मी एवं उमस से राहत प्रदान की। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी एवं नैनीताल में कहीं-कहीं एक से दो दौर तेज बारिश के हो सकते हैं।
वहीं, विकासनगर में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सहसपुर, विकासनगर में कई स्थानों पर लोगों के घरों में पानी घुसने की खबर है। खुशहालपुर में सड़कों से लेकर घरों में जलभराव हो गया है।
ऋषिकेश में हुई मूसलाधार बारिश
नगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह करीब पौने सात बजे हुई मूसलाधार वर्षा करीब एक घंटे तक जारी रही। एक रोज पूर्व वीरवार को पूरे दिन चटक धूप निकली, जिससे उमस बढ़ गई थी। शुक्रवार हुई बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है। बारिश ऐसे वक्त पर हुई जब बच्चों के स्कूल जाने का वक्त होता है। जिस कारण छोटे बच्चों और उनके अभिभावकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। बारिश के कारण अधिसंख्य सड़कें जलमग्न हो गई थी। ढलान वाले क्षेत्रों में जलभराव हो गया। तीर्थ नगरी का तापमान वर्षा के बाद 28 डिग्री पहुंच गया है।यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मानसून की बारिश औसत से 23 फीसद हुई कमयह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन से चार धाम यात्रा मार्ग बाधित, बागेश्वर में मकान ध्वस्तअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।