Move to Jagran APP

Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में मौसम शुष्क, दून समेत मैदानी क्षेत्रों में धुंध; AQI में आ रही तेजी से वृद्धि

उत्तराखंड में मौसम साफ है लेकिन वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। बीते एक सप्ताह के भीतर ही दून का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 100 से बढ़कर 150 के करीब पहुंच गया है। जो कि सांस के रोगियों के लिए हानिकारक है। खास बात ये है कि पहाड़ों पर मौसम शुष्क है। वहां धूप खिलनी चाहिए लेकिन प्रदूषण के धुंध की वजह से सूरज ही नहीं दिख रहा।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Tue, 07 Nov 2023 08:02 AM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड में मौसम शुष्क, प्रदूषण की वजह से छाया धुंध
विजय जोशी, देहरादून। मौसम सर्द होने के साथ ही दून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता प्रभावित होने लगी है। धुंध बढ़ने के कारण दिन में मौसम का मिजाज बदला हुआ प्रतीत हो रहा है। जबकि इन दिनों प्रदेश में मौसम शुष्क है और बादल छाने के आसार न के बराबर हैं।

बीते एक सप्ताह के भीतर ही दून का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 100 से बढ़कर 150 के करीब पहुंच गया है। जो कि सांस के रोगियों के लिए हानिकारक है। अगले कुछ दिनों में एक्यूआई में वृद्धि होने की आशंका है। जिससे सांस संबंधी परेशानी हो सकती हैं।

मौसम रहा शुष्क

सोमवार को उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहा और पहाड़ों में चटख धूप खिली। जबकि दून में सुबह से चटख धूप खिलने के बाद दोपहर में हल्का अंधेरा छा गया और आसमान में धुंध मंडराने लगी। मौसम सर्द होने के साथ वातावरण में नमी बढ़ने से हवा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।

एक्यूआई में हो रही है वृद्धि

इसके अलावा दून में जगह-जगह हो रही सड़कों की खुदाई के कारण धूल के गुबार भी उड़ रहे हैं। वातावरण में हल्की धुंध की परत छाने लगी है और एक्यूआई में वृद्धि हो रही है। नवंबर शुरू होने से पहले दून में एक्यूआई 100 से कम थी, जबकि अब यह 150 के करीब दर्ज की जा रही है। ऐसे में सांस संबंधी रोगों से ग्रसित व्यक्तियों को दून की आबोहवा तकलीफ दे सकती है। आने वाले दिनों में इसमें और इजाफा होने की आशंका है।

शुरू कर दी गई एक्यूआई में वृद्धि

मौसम व प्रदूषण की निगरानी करने वाली संस्था एक्यूवेदर के अनुसार सोमवार को दून का एक्यूआई 144 रिकॉर्ड किया गया, जो कि एक सप्ताह पूर्व 98 आंका गया था। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दीपावली के मद्देनजर कर रहा निगरानी पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में एक्यूआई की 24 घंटे थर्ड पार्टी मॉनिटरिंग शुरू कर दी है।

जारी की जाएगी हवा की रिपोर्ट

इस तरह दीपावली से पहले पांच नवंबर से लेकर 19 नवंबर तक हवा की गुणवत्ता की निगरानी की जाएगी। यह निगरानी नैनीताल में भी 15 दिन तक होगी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी आरके चतुर्वेदी के अनुसार दीपावली के मद्देनजर दून में घंटाघर व नेहरू कॉलोनी, जबकि ऋषिकेश में एक स्थल पर हवा की गुणवत्ता की निगरानी की जा रही। इसकी नियमित रिपोर्ट भी जारी की जाएगी।

मौसम शुष्क रहने के हैं आसार

दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में फिलहाल मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। आगामी 10 नवंबर तक मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद नहीं है। देहरादून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में शुष्क मौसम के बीच सुबह कुहासा छा सकता है। तापमान सामान्य के आसपास बना रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: कहीं सेहत न बिगाड़ दे पटाखों से निकलने वाला धुआं, इन बातों का रखें ख्याल; गुनगुने पानी से मिलेगा आराम

यह है एक्यूआई के मानक

0-50, अच्छा

51-100, संतोषजनक

101-200, मध्यम बुरी

201-300, बुरी

301-400, बहुत बुरी

401-500, अति गंभीर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।