उत्तराखंंड में शीतलहर की चेतावनी, मैदानी इलाकों में ज्यादा रहेगा प्रकोप
स की रातें अभी और परीक्षा लेने वाली हैं। प्रदेश के एक दर्जन शहरों का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे गिर चुका है। इससे पहाड़ से लेकर मैदान तक ठिठुरन बढ़ गई है।
By Edited By: Updated: Wed, 19 Dec 2018 08:36 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। इन दिनों उत्तराखंड कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। प्रदेश के 11 शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी कम चल रहा है। आलम यह है कि तीन दिन से अल्मोड़ा में तापमान शून्य से नीचे चल रहा है। बुधवार को भी अल्मोड़ा उत्तराखंड में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 3.1 डिग्री नीचे रहा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में गुुरुवार से शीतलहर चल सकती है। विशेषकर मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप ज्यादा हो सकता है।
चटख धूप के बावजूद सर्द हवा लोगों की बेचैनी बढ़ा रही है। प्रदेश के 11 शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी कम है। अल्मोड़ा के अलावा पिथौरागढ़ और जोशीमठ में भी न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस के पास रिकार्ड किया गया। देहरादून स्थित राज्य मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट जारी रहेगी। विभिन्न शहरों का तापमान
शहर, अधि, न्यूनतमअल्मोड़ा 21.1, -3.1
पिथौरागढ़ 17.6, 1.1जोशीमठ 19.6, 1.1
चम्पावत 17.2, 3.9मसूरी 17.4, 4.6
यूएसनगर 23.2, 3.2हरिद्वार 21.7, 3.4
उत्तरकाशी 22.8, 4.8मुक्तेश्वर 16.2, 3.5
पंतनगर 23.2, 3.2नई टिहरी 16.0, 4.4
देहरादून 24.1, 5.6यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में हल्की बूंदाबांदी; सर्द हुआ मौसम
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम हुआ और भी सर्द, पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादरयह भी पढ़ें: मसूरी की सर्द हवाओं से दून में बढ़ी ठंड, कोहरे की चेतावनी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।