देहरादून-मसूरी में सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, न्यूनतम पारे में आई कमी
पहाडों की ओर से चल रही सर्द हवाओं से दून में ठिठुरन बरकरार है। साथ ही न्यूनतम पारे में एक से दो डिग्री की कमी दर्ज की गई
By Edited By: Updated: Sun, 10 Feb 2019 08:41 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में दो दिन बारिश और बर्फबारी के बाद शनिवार की सुबह चटख धूप खिली तो लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि, सुबह एवं शाम को दून एवं मसूरी में न्यूनतम पारे में एक से दो डिग्री की कमी दर्ज की गई। पहाडों की ओर से चल रही सर्द हवाओं से दून में ठिठुरन बरकरार है। उधर, साफ मौसम में प्रदेश की बंद सड़कों से बर्फ हटाने के कार्य में तेजी आई है।
प्रदेश की 20 सड़कों पर आवाजाही बहाल कर दी गई है। बावजूद इसके बर्फ से लकदक गांवों में दुश्वारियां बरकरार हैं। करीब 77 गांव अब भी अलग-थलग हैं और 21 मार्गो पर आवाजाही ठप है। इसके अलावा हिमपात के कारण बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त होने से 118 गांव अब भी अंधेरे में हैं। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम साफ रहेगा, लेकिन मैदानी इलाकों में कोहरा छाने के आसार हैं। मसूरी से धनोल्टी जाने वाले मार्ग से बर्फ साफ कर ली गई है। शनिवार को बर्फ का लुत्फ लेने पर्यटक यहां पहुंचे। गुरुवार आधी रात को भारी हिमपात से मार्ग बंद हो गया था।
ऐसे में प्रशासन ने पर्यटकों को मसूरी से आगे नहीं बढ़ने दिया था। सात शहरों में पारा दो डिग्री से कम समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। धूप के बावजूद बर्फीली हवा कंपकंपी छुड़ा रही हैं। सात शहरों में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस से भी कम रिकॉर्ड किया गया। जोशीमठ, मुक्तेश्वर और अल्मोड़ा में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। विभिन्न शहरों का तापमान
- शहर--------------अधि-------न्यूनतम
- देहरादून-----------22.5-------06.4
- मसूरी-------------11.3--------0.4
- नई टिहरी--------11.8--------0.2
- हरिद्वार-----------20.5-------06.5
- उत्तरकाशी-------20.4-------03.8
- जोशीमठ---------19.3-------(-0.1)
- अल्मोड़ा----------08.9------(-0.7)
- नैनीताल----------09.8-------02.0
- पंतनगर-----------22.8------08.0
- पिथौरागढ़-------14.3-------0.8
- मुक्तेश्वर-------08.9-------(-02.3)
- चम्पावत-------11.1-------01.6
यह भी पढ़ें: मौसम अलर्ट : मुक्तेश्वर में बर्फबारी से लुढ़का पारा, मुनस्यारी ने ओढ़ी सफेद चादरयह भी पढ़ें: मौसम की आफत : पेड़ गिरा, टीन शेड उड़ी, बिजली गुल व पानी की सप्लाई हुई बाधित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।