Move to Jagran APP

दून-मसूरी में बादलों ने थामे रखे पारे के कदम

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिनभर बादल छाये रहने से तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है जिससे गर्मी से काफी राहत है।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 19 Jun 2019 08:21 PM (IST)
दून-मसूरी में बादलों ने थामे रखे पारे के कदम

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिनभर बादल छाये रहने से मैदान में भीषण गर्मी से राहत मिल रही है। बुधवार को भी गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक अधिकांश इलाकों में बादल छाये रहने से तापमान सामान्य के आसपास बना रहा। दोपहर बाद पौड़ी में बारिश भी हुई। दून में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 34.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस ऊधमसिंह नगर में रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तराखंड में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाये रह सकते हैं। कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। दोपहर बाद दून में भी हल्की बारिश के आसार हैं।

मसूरी, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जैसे हिल स्टेशन में घने बादल छाये रहने से मौसम सुहावना बना हुआ है। टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग एवं देहरादून जिले में दिनभर बादलों की लुका-छिपी से गर्मी से लोगों को राहत रही। उधर, हेमकुंड साहिब में बीते मंगलवार को 20 साल बाद जून में बर्फबारी होने से पैदल यात्रा प्रभावित रही, लेकिन बुधवार को क्षेत्र में हल्के बादलों के बीच धूप खिलने से श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली और यात्रा जारी रही। मसूरी का अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 15.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आने वाले दो दिनों में मौसम का मिजाज बदला हुआ रह सकता है। हल्के बादलों के चलते तापमान में उछाल आने की संभावना कम है।

---

शहरों में स्थिर रहा तापमान

शहर, अधि, न्यूनतम

नई टिहरी 27.4, 15.6

उत्तरकाशी 31.1, 16.2

जोशीमठ 23.3, 13.4

अल्मोड़ा 29.6, 14.2

नैनीताल 23.9, 17.0

पिथौरागढ़ 29.1, 14.2

मुक्तेश्वर 23.9, 14.1

चम्पावत 24.0, 13.9

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।