Uttarakhand Weather: आज व कल मौसम साफ व शुष्क रहने के आसार.. कहीं-कहीं छाएंगे बादल; अगले तीन-चार दिन बाद भारी हिमपात से लौटेगी ठंड
उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है और पहाड़ से मैदान तक सुबह से ही बादल छाये रहे। मैदानी क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बौछारें पड़ीं। अगले दो दिनों में प्रदेश में मौसम शुष्क और कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने के आसार हैं। वहीं आगामी शुक्रवार और शनिवार को चोटियों पर भारी हिमपात हो सकता है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली और पहाड़ से मैदान तक सुबह से ही बादल छाये रहे। मैदानी क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बौछारें पड़ीं। जिससे पहाड़ों पर सर्दी का सितम बना हुआ है। चारधाम समेत ज्यादातर चोटियां बर्फ से लकदक हैं और कई गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क कटा हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने से लेकर कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने के आसार हैं। जबकि, आगामी शुक्रवार और शनिवार को चोटियों पर भारी हिमपात को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मंगलवार को छाए रहे बादल
दून में मंगलवार को सुबह से ही घने बादलों का डेरा रहा। शहर के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी के दो से तीन दौर दर्ज किए गए। देर शाम तक भी आसमान में बादल मंडराते रहे। उधर, मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बौछारें पड़ीं।साथ ही कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की भी सूचना है। मौसम के बदले मिजाज से ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में गिरावट आई, लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा।
आज मौसम साफ रहने के आसार
दून में आज मुख्यत: मौसम साफ रहने के आसार हैं। आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छा सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में अगले दो दिन शुष्क मौसम के बीच पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।जबकि, आगामी शुक्रवार और शनिवार को 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात हो सकता है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही निचले क्षेत्रों में वर्षा के भी आसार हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।