Weather Update: उत्तराखंड में अभी जारी रहेगा भारी बारिश का दौर! उत्तरकाशी समेत पांच जिलों में अलर्ट
उत्तराखंड के देहरादून समेत पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने गरज और बिजली के साथ भारी वर्षा की चेतावनी दी है। देहरादून में उमस के बाद शाम को तेज बारिश हुई जबकि पहाड़ों में लगातार वर्षा जारी है। चमोली के थराली में जोरदार बारिश से लोग दहशत में रहे। मंगलवार से वर्षा की तीव्रता में कमी आने की संभावना है।
जागरण, संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में घने बादलों का डेरा है और ज्यादातर क्षेत्रों में तीव्र वर्षा के दौर जारी हैं। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश आफत बनी हुई है। इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं। मौसम के तेवर भी नरम होते नहीं दिख रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी देहरादून, टिहरी, नैनीताल, उत्तरकाशी व बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा व गर्जन के आकाशीय बिजली चमकने या वर्षा के अत्यंत तीव्र दौर होने की आशंका है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के अति तीव्र दौर हो सकते हैं।
ज्यादातर क्षेत्रों में तीव्र वर्षा
देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह बादल मंडराने के बाद दोपहर में आसमान साफ हो गया और चटख धूप ने पसीने छुड़ाए। दिनभर दून में उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। शाम को मौसम ने फिर करवट बदली और घने बादल छाने के साथ तीव्र वर्षा के दौर हुए। इसके बाद रात को भी वर्षा के आसार बने रहे।
पहाड़ों में भी दिनभर बादल मंडराते रहे और ज्यादातर क्षेत्रों में तीव्र वर्षा के दौर हुए। कालसी से चकराता और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद झमाझम वर्षा हुई। मसूरी में भी हल्की वर्षा के दौर जारी रहे। चमोली के थराली व आसपास के क्षेत्रों में रात को हुई जोरदार बारिश से दहशत का माहौल रहा और लोग रातभर जागे रहे।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, मंगलवार से कुछ इलाकों में वर्षा का सिलसिला थोड़ा धीमा पड़ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।