Uttarakhand Weather: सहस्रधारा में अतिवृष्टि से मालदेवता तक तबाही, आज देहरादून सहित छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Uttarakhand Weather उत्तराखंड में भारी बारिश का प्रकोप जारी है। देहरादून में भारी बारिश से चारों ओर जनजीवन प्रभावित है। रोजाना भारी बारिश के एक से दो दौर हो रहे हैं। आज शनिवार को देहरादून पौड़ी टिहरी उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग और चमोली में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी वर्षा से हो सकती है इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश का प्रकोप जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक कई जगह भारी बारिश आफत बनी हुई है। हालांकि, कुछ जिलों में बारिश का सिलसिला धीमा पड़ गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। कहीं-कहीं घने बादलों के बीच तीव्र वर्षा के दौर होने का क्रम अगले कुछ दिन बना रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में कक्षा आठ के छात्र संग सामूहिक कुकर्म, वीडियो बनाई और बेहोशी की हालत में छोड़कर भागे
खासकर देहरादून, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी वर्षा से हो सकती है, इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी आंशिक बादलों के बीच बौछारें पड़ सकती हैं।
दून में तीव्र वर्षा के दौर जारी
देहरादून में भारी बारिश से चारों ओर जनजीवन प्रभावित है। रोजाना भारी बारिश के एक से दो दौर हो रहे हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आपदा के हालात हैं। बीते गुरुवार की रात ज्यादातर क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई। सहस्रधारा क्षेत्र में सर्वाधिक 175 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। सहस्रधारा क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण ही मालदेवता और आसपास के क्षेत्र में भारी आपदा आई।दून में बीते रात सहस्रधारा क्षेत्र के साथ ही अन्य क्षेत्रों में घंटों बारिश होती रही। अशारोड़ी क्षेत्र में 57 मिमी, माेहकमपुर क्षेत्र में 54 मिमी, हाथीबड़कला में 48 मिमी, मालदेवता में 36 मिमी, रायवाला में 36 और जौलीग्रांट में 24 मिमी वर्षा दर्ज की गई।इसके साथ ही देहरादून में इस माह अभी तक औसत 509 मिमी बारिश हुई है, जो कि सामान्य से 30 प्रतिशत अधिक है। इस पूरे मानसून सीजन में देहरादून में औसत बारिश 1308 मिमी दर्ज की गई है, यह सामान्य से 16 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, इस दौरान दून में कहीं सामान्य से दोगुनी और कहीं सामान्य से आधी बारिश हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।