Weekend Holiday : सोच समझकर बनाएं उत्तराखंड घूमने का प्लान, इस जगह उमड़ रहे पर्यटक; लगा लंबा जाम
पर्यटकों के लिए कई सारे होम स्टे रिसार्ट में स्थानीय व्यंजन परोसे जा रहे हैं। पर्यटक बाजार से स्थानीय उत्पाद खरीद कर अपने घर ले जा रहे हैं और स्थानीय युवा पर्यटकों से ट्रैकिंग कैंपिंग जिप लाइनिंग जैसे एडवेंचर कराकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। वहीं होटल आदि फुल होने पर कई पर्यटकों को निराश होकर साहिया विकासनगर मसूरी देहरादून लौटना पड़ा।
संवाद सूत्र, जागरण विकासनगर: वीकेंड पर पर्यटक बड़ी संख्या में चकराता उमड़े। इस दौरान उन्होंने टाइगर फाल में जमकर मस्ती की। साथ ही अन्य पर्यटन स्थल में सुकून के पल बिताए। वहीं, शनिवार को पर्यटकों की अच्छी आमद से होटल, होम स्टे, गेस्ट हाउस व रिसार्ट फुल हो गए। जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के चेहरे खिल उठे।
मैदानी राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से बेहाल पर्यटकों ने शनिवार को चकराता का रूख किया। शनिवार दोपहर को चकराता के टाइगर फाल, देववन, मोहिला टाप, कोटी कनासर, मुंडाली, किमोना फाल, लोखंड़ी, बुधेर, कोटी बनाल झरना, चेरना, चुरानी, विराट खाई, सनसेट व सनराइज प्वाइंट, चिरमिरी टाप, चिंताहरण महादेव मंदिर आदि जगहों पर सैलानियों के आने से हर तरफ रौनक दिखाई दी।
पर्यटकों ने चकराता की हसीन वादियों में आकर सुकून महसूस किया। पर्यटकों ने टाइगर फाल में खूब मस्ती की। सांझ के समय चिरमिरी स्थित सनसेट पॉइंट पर सूर्यास्त का नजारा देखा। वहीं, पर्यटन व्यवसाय से जुड़े अमित जोशी, दिगंबर चौहान, पंकज कुमार जैन, विक्रम पंवार, अमित अरोड़ा, अशोक कुमार गोयल, अमित चौहान, मोहित चौहान आदि का कहना है कि शनिवार से पर्यटकों की आमद होने से उनके व्यवसाय को बल मिल रहा है।
पर्यटकों के लिए कई सारे होम स्टे रिसार्ट में स्थानीय व्यंजन परोसे जा रहे हैं। पर्यटक बाजार से स्थानीय उत्पाद खरीद कर अपने घर ले जा रहे हैं और स्थानीय युवा पर्यटकों से ट्रैकिंग, कैंपिंग, जिप लाइनिंग जैसे एडवेंचर कराकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। वहीं, होटल आदि फुल होने पर कई पर्यटकों को निराश होकर साहिया, विकासनगर, मसूरी, देहरादून लौटना पड़ा।
टैक्सी संचालकों को भी हुआ लाभ
पर्यटकों की आमद बढ़ने से टैक्सी संचालकों को भी लाभ हुआ। दरअसल, कई पर्यटक अपनी गाड़ियों से चकराता आते हैं, लेकिन यहां से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्यटन स्थलों तक जाने के लिए टैक्सियां बुक कर लेते हैं। टैक्सी व्यवसाय से जुड़े रणवीर राणा, पूरण राणा, दिनेश, विनोद नेगी, राज बहादुर थापा, नौशाद अली, जयपाल चौहान आदि ने बताया कि पर्यटकों के आने से उनके रोजगार को अच्छा लाभ मिल रहा है।रही जाम की समस्या
छावनी बाजार में पर्यटकों की आमद बढ़ने से हमेशा की तरह पार्किंग की समस्या पर्यटकों को झेलनी पड़ी। चकराता के छावनी बाजार में सीमित पार्किंग होने से पर्यटकों को मजबूरन अपने वाहनों को सड़कों पर ही खड़ा करना पड़ रहा है। जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।चकराता निवासी टीकाराम शाह, केसर सिंह चौहान, मोनित दुसेजा, नैन सिंह राणा, आनंद राणा, राजेंद्र राणा, रविंद्र चौहान, रविंद्र रावत आदि का कहना है कि पर्यटक सीजन में चकराता में पार्किंग की बड़ी समस्या है। पार्किंग समस्या को लेकर छावनी परिषद चकराता से कई बार आग्रह किया गया कि जिस तरह से चकराता में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, उसके हिसाब से पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की जानी चाहिए। पर्याप्त पार्किंग न होने से हमेशा की तरह से सड़क ही पार्किंग बन जाने से जाम की स्थिति से पर्यटकों व स्थानीय को जूझना पड़ा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।