Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

वेल्हम ब्वॉयज ने जीता बास्केटबॉल का खिताब

ऑल इंडिया गोल्डन जुबली बास्केटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में वेल्हम ब्वॉयज ने खिताबी जीत हासिल की।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 22 Apr 2018 09:38 PM (IST)
Hero Image
वेल्हम ब्वॉयज ने जीता बास्केटबॉल का खिताब

देहरादून, [जेएनएन]: ऑल इंडिया गोल्डन जुबली बास्केटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में वेल्हम ब्वॉयज ने खिताबी जीत हासिल की। वेल्हम ब्वॉयज स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हुआ। अंतिम दिन सुबह की पाली में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में वेल्हम ब्वॉयज स्कूल ने ब्ल्यू बेल्स स्कूल को 80-41 से पराजित किया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा ने दून स्कूल को 45-42 के करीबी अंतर से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। 

फाइनल मैच में वेल्हम ब्वॉयज स्कूल ने पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा को 60-24 से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम के लिए हर्षुल ने सर्वाधिक 20 अंक जुटाए। वेल्हम ब्वॉयज स्कूल के सौरव को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर, नाभा के शेजपाल को बेस्ट रिबाउंडर और वेल्हम के शयन को बेस्ट डिफेंडर का खिताब दिया गया।

समापन पर मुख्य अतिथि वेल्हम गल्र्स स्कूल की प्रिंसिपल पद्मिनी संभाशिवम ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। इस मौके पर वेल्हम ब्वॉयज स्कूल की प्रिंसिपल गुनमीत बिंद्रा, महेश कांडपाल, अरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: कोच ने तराशा तो रोजी ने नेशनल वॉक रेस में जीता सोना

यह भी पढ़ें: ओलंपियन मनीष रावत का वर्ल्‍ड वॉकिंग कप के लिए चयन

यह भी पढ़ें: भारत के लिए पदक न जीतने का मनीष रावत को मलाल

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें