वाइट वाटर राफ्टिंग अभियान का ऋषिकेश बैराज पर हुआ समापन
सेना की गरुड़ डिवीजन द्वारा आयोजित वाइट वाटर राफ्टिंग अभियान का शुक्रवार को ऋषिकेश बैराज में समापन हुआ।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 06 Apr 2018 10:04 PM (IST)
ऋषिकेश, [जेएनएन]: सेना की गरुड़ डिवीजन द्वारा आयोजित वाइट वाटर राफ्टिंग अभियान का शुक्रवार को ऋषिकेश बैराज में समापन हुआ।
गरुड़ तोपखाना ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर जीबीएस रेडी ने अभियान में शामिल जवानों की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि सेना में साहस और विषम परिस्थितियों में जूझने की क्षमता विकसित करने के लिए इस तरह के अभियान आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने 3 से 6 अप्रैल तक चले इस अभियान का सफल नेतृत्व करने वाले कैप्टन सचिन राठौर को व कैप्टन नेहा सिंगर को बधाई दी।गरुड़ डिवीजन का यह अभियान 3 अप्रैल को रुद्रप्रयाग संगम से आरंभ हुआ था। गंगा की लहरों में चुनौतियों का सामना करते हुए सेना के जवानों ने 139 किलोमीटर लंबे इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया।
यह भी पढ़ें: पुलिस के राजेश सिंह ने क्रॉसकंट्री में जीता स्वर्ण पदक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।