मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का शानदार आगाज, जमकर झूमे पर्यटक
विंटर लाइन कार्निवल का रंगारंग आगाज हो गया है। परेड के दौरान सांस्कृतिक दलों की झांकियों में लघु भारत की छटा बिखरी नजर आर्इ।
By Edited By: Updated: Thu, 27 Dec 2018 09:21 AM (IST)
मसूरी, जेएनएन। विंटर लाइन कार्निवाल-2018 का परेड के साथ रंगारंग आगाज हो गया है। परेड के दौरान सांस्कृतिक दलों की झांकियों में लघु भारत की छटा बिखरी नजर आर्इ। इस दौरान कलाकारों के साथ पर्यटक भी जमकर थिरके। वहीं, कार्निवाल में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए हमें उत्तर प्रदेश के साथ साझा पर्यटन नीति बनाने की भी पहल करनी होगी
कार्निवाल परेड को सर्वे मैदान से पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता और मसूरी महोत्सव समिति सचिव एसडीएम मीनाक्षी पटवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। सांस्कृतिक परेड लंढौर बाजार, घंटाघर, अपर मालरोड, पिक्चर पैलेस, कुलड़ी बाजार, शहीद स्थल होते हुए गांधी चौक पहुंची।
नगर के विभिन्न संगठनों ने सांस्कृतिक झांकियों में देश की विभिन्न संस्कृतियों के दर्शन तो कराए ही साथ ही राज्य के ग्रामीण परिवेश को भी प्रस्तुत किया। झांकियों का आकर्षण देखते ही बन रहा था। गांधी चौक पर कार्निवाल परेड के पहुंचने पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कार्निवाल ध्वज फहराकर कार्निवाल-2018 का विधिवत उद्घाटन किया।
विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक दलों ने किया प्रतिभाग
कार्निवाल परेड में हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश राज्यों सहित उत्तराखंड के पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी, गढ़वाल, जौनसार बाबर, गढ़वाल सभा मसूरी, देहरादून आदि की सांस्कृतिक टीमों ने प्रतिभाग किया।
उप्र के साथ साझा पर्यटन नीति बनाने को होगी पहल
विंटरलाइन कार्निवाल का शुभारंभ करते हुए कृषि और उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए हमें उत्तर प्रदेश के साथ साझा पर्यटन नीति बनाने की भी पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि विंटरलाइन कार्निवाल जैसे मेलों से जहां राज्य की संस्कृति का प्रचार-प्रसार होगा वहीं इससे आर्थिक लाभ भी होगा। ऐसे मेलों आयोजित होने चाहिए क्योंकि मेले हमारी लोक संस्कृति में अपना विशिष्ठ स्थान रखते हैं। काबिना मंत्री ने कहा कि विंटर कार्निवाल निरंतर अपनी ऊंचाई छू रहा है। इसको हमें और विस्तार रूप देना होगा। जिससे यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मसूरी सबसे अच्छी कनेक्टिविटी वाला शहर है क्योंकि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट बनने के बाद हमारी एयर कनेक्टिविटी सृदृढ़ हुई है।
पर्यटकों के कारण मसूरी की आर्थिकी भी मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि जिस दिन हम मसूरी को एक मार्गीय यातायात सुविधा प्रदान कर देंगे वह मसूरी के लिए वरदान साबित होगा। इसके लिए अभी से प्रयास करने होंगे। मसूरी में व्यवस्था सुधर रही है इससे पर्यटकों में अच्छा संदेश जा रहा है। पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाकर राज्य के राजस्व को बढ़ाने की कला हमें सीखनी होगी। इसी से हम पलायन पर रोक लगा सकते है। मसूरी विंटर कार्निवाल समिति के अध्यक्ष व जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने भी विचार रखे। मंच संचालन संस्कृति विभाग के बलराज नेगी ने किया।
इन्हें मिला पुरस्कार कार्निवल परेड में उत्कृष्ट झांकी दल का नवज्योति कलामंच मसूरी को प्रथम, गढवाल सभा मसूरी की महिलाओं को द्वितीय और देहरादून की रीता भण्डारी देहरादून के दल को तृतीय पुरस्कार मिला।
यह भी पढ़ें: दक्षिण के सुपरस्टार सूर्या संग 40 दिन यहां शूटिंग करेंगे महानायक अमिताभ बच्चनयह भी पढ़ें: दून की आयुषी जखमोला ने 'छल किया किसने' से की बॉलीवुड में एंट्रीयह भी पढ़ें: बादशाह को अब नहीं आती हनी सिंह की याद, वजह जान आप भी रहेंगे हैरान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।