Move to Jagran APP

महिला अंडर 19 टी-20 में हिमाचल ने उत्तराखंड को नौ विकेट से हराया

हिमाचल में चल रही महिला अंडर-19 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तराखंड महिला टीम को हिमाचल के हाथों नौ विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 18 Oct 2018 12:07 PM (IST)
महिला अंडर 19 टी-20 में हिमाचल ने उत्तराखंड को नौ विकेट से हराया
देहरादून, [जेएनएन]: हिमाचल में चल रही महिला अंडर-19 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तराखंड महिला टीम को हिमाचल के हाथों नौ विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। 

बीसीसीआइ के घरेलू टूर्नामेंट में पहली बार उतरी उत्तराखंड अंडर-19 टीम का दूसरा मुकाबला हिमाचल प्रदेश की टीम के साथ खेला गया। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले खेलने का निर्णय लिया। मात्र दो रन के स्कोर पर उत्तराखंड टीम का पहला विकेट कप्तान कंचन परिहार (01) का गिरा।

इसके बाद पांच रन के स्कोर पर राघवी बिष्ट (02) रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इसी स्कोर पर सलामी बल्लेबाज अंजली गोस्वामी भी (02) रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद भी टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 56 रन ही बना सकी। 

टीम के लिए मुदिता ग्रोवर ने सर्वाधिक (19), ज्योति गिरी ने (11) और निशा मिश्रा ने (10) रनों का योगदान दिया। तीनों खिलाड़ियों को छोड़ अन्य कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नही कर पाया। हिमाचल के लिए नेन्सी शर्मा ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। 

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हिमाचल प्रदेश की टीम ने 11.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर मुकाबले को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज एसएम सिंह ने (32) और चित्रा सिंह ने (24) रनों की पारी खेली। उत्तराखंड के लिए निशा मिश्रा एक विकेट चटकाने में कामयाब हुई।

यह भी पढ़ें: वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 में उत्तराखंड ने मेघालय को हराया

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की नागालैंड पर 51 रनों से जीत

यह भी पढ़ें: यूथ ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने वाले एथलीट बने सूरज पंवार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।