इस महिला क्रिकेटर के दस्तावेजों में मिली गड़बड़ी, बीसीसीआइ ने किया टूर्नामेंट से बाहर
बीसीसीआइ की जांच में क्रिकेटर बसंती के दस्तावेजों में जन्मतिथि में गड़बड़ी पाई गई है। इसके तहत बीसीसीआइ ने बसंती कोरंगा को गुजरात में होने वाले घरेलू टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 15 Jan 2019 10:19 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड क्रिकेट टीम के सदस्यों के दस्तावेज में गड़बड़ी पाए जाने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला उत्तराखंड वूमेन अंडर-23 टीम की खिलाड़ी बसंती कोरंगा का सामने आया है। बीसीसीआइ की जांच में बसंती के दस्तावेजों में जन्मतिथि में गड़बड़ी पाई गई है। इसके तहत बीसीसीआइ ने बसंती कोरंगा को गुजरात में होने वाले घरेलू टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।
बीसीसीआइ की ओर से उत्तराखंड अंडर-23 टीम के खिलाडिय़ों के दस्तावेजों की जांच की जा रही थी। पहले ही उत्तराखंड टीम में कई खिलाड़ियों के मूल प्रमाण-पत्रों समेत अन्य दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई जा चुकी है। इसके बाद से बीसीसीआइ दस्तावेजों की जांच सोच-परखकर कर रहा है। अब अंडर-23 वूमेन टीम की खिलाड़ी बसंती के दस्तावेज को गलत पाया गया है। कहा गया कि मूल दस्तावेजों के अनुसार आवेदन में गलत उम्र बताई गई। बीसीसीआइ ने कार्रवाई करते हुए फिलहाल गुजरात गई उत्तराखंड वूमेन अंडर-23 टीम की सदस्य बसंती को बाहर करने का निर्णय लिया है। अब बसंती को वापस उत्तराखंड आना होगा।
बता दें कि गुजरात में 16 जनवरी से बीसीसीआइ वूमेन अंडर-23 टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। इसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए उत्तराखंड टीम गुजरात पहुंची है।यह भी पढ़ें: रणजी के क्वार्टर फाइनल को उत्तराखंड की टीम घोषित, कप्तान भाटिया को आराम
यह भी पढ़ें: रणजी मैचः क्वार्टर फाइनल में चैंपियन विदर्भ के साथ भिड़ेगा उत्तराखंडयह भी पढ़ें: रणजी के क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड की धमाकेदार एंट्री, अब होगी असली परीक्षा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।