बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े मजदूर को कुचला, मौके पर ही मौत
सहारनपुर मंडी जा रहे बेकाबू ट्रक ने त्यूणी से कुछ दूर आगे मझोग के पास सड़क किनारे खड़े मजदूर को कुचल दिया। इससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 07 Aug 2019 07:48 PM (IST)
त्यूणी, जेएनएन। रोहडू हिमाचल से सेब लेकर सहारनपुर मंडी जा रहे बेकाबू ट्रक ने त्यूणी से कुछ दूर आगे मझोग के पास सड़क किनारे खड़े मजदूर को कुचल दिया। इससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस टीम ने आरोपित ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक त्यूणी से आराकोट के बीच बिछाई जा रही विद्युत लाइन में मजदूरी करता था।
दरअसल, सीमांत तहसील क्षेत्र अंतर्गत जेपीआरआर हाईवे पर मझोग गांव के पास गुरुवार शाम को रोहडू हिमाचल से सेब लेकर त्यूणी के रास्ते सहारनपुर मंडी जा रहे तेज गति के आयशर ट्रक ने मझोग के पास सड़क किनारे खड़े मजदूर को कुचल दिया। बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से विद्युत लाइन बिछाने का कार्य कर रहे मजदूर पनीराम (50 वर्ष) पुत्र गुसाईंराम ग्राम ओखली-सिरोध थाना झिरोली, जिला बागेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के तुंरत बाद थाना पुलिस त्यूणी के दारोगा अनिरुद्ध कोठियाल और लोकेंद्र सिंह चौहान टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे। थाना पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक वफाउर रहमान पुत्र बबू निवासी खेडाटांडा थाना अजीबनगर (रामपुर)मुरादाबाद-उप्र को हिरासत में ले लिया। दारोगा ने बताया कि बेकाबू गति के आयशर ट्रक ने त्यूणी से आराकोट की ओर जा रही एंबुलेंस को पहले टक्कर मारी और इसके बाद मझोग के पास सड़क किनारे खड़ी पिकअप को टक्कर मारने के बाद पास में खड़े मजदूर को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों से यह जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर आरोपित चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: ट्रेक किनारे चल रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत Dehradun Newsयह भी पढ़ें: तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत Dehradun News
यह भी पढ़ें: बेकाबू कार की टक्कर से डीआइटी के दो छात्र घायल Dehradun Newsअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।