Coronavirus Lockdown: मनरेगा के काम शुरू होने से श्रमिकों को मिला रोजगार Dehradun News
जनपद के सभी छह विकासखंडों में फिजिकल डिस्टेंसिंग व केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मनरेगा के तहत विकास कार्यों को शुरू कर दिया गया हैं। इससे श्रमिकों को रोजगार मिलने लगा है।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Tue, 28 Apr 2020 11:41 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। देहरादून जनपद के अंतर्गत सभी छह विकासखंडों में फिजिकल डिस्टेंसिंग व केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मनरेगा के तहत पुराने अधूरे, तालाब, पशु शेड, सुरक्षा दीवार, नहर निर्माण आदि निर्माण व विकास कार्यों को शुरू कर दिया गया हैं। इससे स्थानीय स्तर पर श्रमिकों को रोजगार भी मिलना शुरू हो गया है।
डोईवाला के प्रभारी खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी ने बताया कि रानीपोखरी मौजा, रैनापुरग्रांट, चकजोगीवाला, जोगीवाला, बड़कोट, प्रतीतनगर आदि क्षेत्रों में कार्य कराए जा रहे है। ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि ग्राम प्रधान कौड़सी शीतल खत्री की देखरेख में गांव में जल संरक्षण के अंतर्गत तालाब निर्माण के अधूरे कार्य को पूरा किया जा रहा है।मनरेगा की पुरानी योजनाओं को किया जा रहा है पूर्ण
सीडीओ देहरादून निकिता खंडेलवाल ने बताया कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार जनपद के सभी विकास खंडों में मनरेगा के अंतर्गत पुरानी योजनाओं के निर्माण कार्यों को पूरा किया जा रहा है। निर्माण कार्य स्थल पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, कि जरूरत के हिसाब से काम करने वाले श्रमिक मास्क पहनने के साथ फिजिकल डिस्टेंस का पालन करें। सेनिटाइजर का उपयोग भी किया जाए। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्यों से संबंधित सामग्री के लिए कुछ दुकानदारों को अनुमति भी दी गई है।
गंगा भोगपुर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध
यमकेश्वर विधानसभा के गंगा भोगपुर में पंचायत ने बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके लिए प्रवेश मागरें पर बाकायदा बेरिकेडिंग भी लगा दी है। जिसमें ग्रामीण बारी-बारी से ड्यूटी दे रहे हैं।ग्राम प्रधान बबीता देवी ने बताया कि ऋषिकेश में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से क्षेत्र में भय का माहौल है। गंगा भोगपुर कोडिया एम्स ऋषिकेश के बहुत नजदीक है। एम्स की ओर से बड़ी संख्या में लोग यहां सैर ओर घूमने के किए आते हैं। ऐसे में गांव में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। गांव में कोई भी संक्रमण न फैले, इसके लिए एहतियात के तौर पर गंगा भोगपुर मल्ला व डांडामंडल को जाने वाले मार्ग पर बेरिकेडिंग कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: Positive India: लॉकडाउन के बीच गांव के युवाओं ने स्वयं उठाया सड़क निर्माण का जिम्मायहां पर बकायदा जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण ड्यूटी देंगे। इस बेरिकेडिंग के भीतर वहीं बाहरी व्यक्ति प्रवेश कर पाएगा, जिसके बाद सक्षम अधिकारी का अनुमति पत्र होगा। इस मौके पर उपप्रधान अनिल नेगी, अनीता देवी, गीता देवी, सीमा देवी, सुषमा देवी, संदीप, देवेंद्र कंडवाल, देवेंद्र नेगी, दीपक, अश्वनी कुमार, मनोज ग्वाड़ी, अंकित नेगी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन का पालन कराने में मिसाल बना ये गांव, तबस्सुम इमरान से सबक लें प्रदेश के सभी ग्राम प्रधान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।