यमकेश्वर विधायक रितु खंडूड़ी ने कहा- सरकार ने कम किया महिलाओं का बोझ
यमकेश्वर विधायक रितु खंडूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्वला योजना जैसी योजनाएं संचालित कर महिलाओं का बोझ और बीमारी को हल्का करने का काम किया है। आज मां-बहनों को धुंए में खाना पकाने से मुक्ति मिली है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 24 Mar 2021 04:44 PM (IST)
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। यमकेश्वर विधायक रितु खंडूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्वला योजना जैसी योजनाएं संचालित कर महिलाओं का बोझ और बीमारी को हल्का करने का काम किया है। आज मां-बहनों को धुंए में खाना पकाने से मुक्ति मिली है।
सोमवार को विधायक रितु खंडूड़ी ने न्याय पंचायत नीलकंठ के ग्राम मौन में 140 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा से ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का काम किया है। राज्य सरकार स्वरोजगार के लिए ब्याज मुक्त ऋण दे रही है, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। महिलाओ को हमारी सरकार ने संपत्ति में बराबर का हकदार बनाया है, ओर महिला समूहों को एक लाख से पांच लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण सरकार मुहैया करवा रही है।इस अवसर पर विधायक मीडिया प्रभारी अलकेश कुकरेती, ग्राम प्रधान जुडड़ा मीनाक्षी गौड़, देवेंद्र गौड़, मंडल अध्यक्ष गुरपाल बत्रा, जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह रौथाण, भाजपा यमकेश्वर महामंत्री विजेंद्र बिष्ट, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा स्वर्गाश्रम सुरजीत राणा, विधायक प्रतिनिधि विनोद जुगलान आदि मौजूद थे।
विधानसभा अध्यक्ष के चार साल का काम रहा बेमिसालऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चार साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने भी सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, महामंत्री सुरेंद्र सिंह सुमन, महिला मोर्चा रजनी बिष्ट, श्यामपुर मंडल गणेश रावत, लक्ष्मी गुरंग, सतपाल सैनी, जसविंदर राणा, श्री देवेंद्र नेगी, सोबन सिंह कैंतूरा, दिनेश पयाल, प्रशांत चमोली, प्रदीप धस्माना, इंद्र कुमार गोदवानी, दिनेश सती आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: कांग्रेस ने भाजपा पर बोला हमला, सरकारी धन के दुरुपयोग को बनाया मुद्दाUttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।