Move to Jagran APP

उत्तराखंड के लिए साल 2020 भी होगा बेहद खास, कई बड़ी फिल्में होंगी शूट

2019 में फिल्म के लिहाज से मिली सफलताओं ने 2020 में भी उम्मीद की किरण दिखाई है। गुजरे साल में कई बड़े बैनरों की फिल्म उत्तराखंड की हसीन वादियों में शूट हुई।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 01 Jan 2020 07:18 AM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड के लिए साल 2020 भी होगा बेहद खास, कई बड़ी फिल्में होंगी शूट
देहरादून, हिमांशू जोशी। फिल्मों के लिहाज से 2019 में मिली सफलताओं ने 2020 में भी 'उम्मीद' की किरण दिखाई है। गुजरे साल में कई बड़े बैनरों की फिल्म उत्तराखंड की हसीन वादियों में शूट हुई। साल की शुरुआत अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' से हुई तो साल का अंत निर्देशक रत्ना सिन्हा की फिल्म 'लव यू टू' से हुआ। अभिनेता सुनील शेट्टी ने जहां अपने बेटे अहान शेट्टी की लांचिंग के लिए उत्तराखंड को चुना तो निर्देशक अनुभव सिन्हा की पत्नी रत्ना सिन्हा भी दून की वादियों से ही निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रही हैं। उत्तराखंडको गुजरे साल में फिल्म क्षेत्र में दो पुरस्कार मिले। 

2020 भी होगा खास, देवभूमि में उतरेंगे सितारे 

2020 की शुरुआत खास होगी। जनवरी में उत्तराखंड की हसीन वादियों में फिल्म 'हसीन दिलरूबा' की शूटिंग होगी। हरिद्वार और ऋषिकेश में शूट होने वाली इस फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू और अभिनेता विक्रांत मैसी अहम भूमिका में होंगे। इसके अलावा उम्मीद है कि 'रोडीज' की छह माह की शूटिंग भी उत्तराखंड में होने की उम्मीद है। उम्मीद जताई जा रही है कि कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी 2020 में उत्तराखंड में हो सकती है। 

फिल्म नीति में हो सकता है संशोधन 

पिछले दो साल में उत्तराखंड में फिल्मों को लेकर बेहतर माहौल बना है। इसे देखते हुए सरकार फिल्म को उद्योग का दर्जा देना चाहती है। योजना है कि रोजगार की दृष्टि से फिल्म नीति में कुछ संशोधन किया जाए। सरकार चाहती है कि फिल्मों को जरिये यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाएं। इसके लिए फिल्म नीति में 2020 में कुछ प्रावधान किए जा सकते हैं।  

फिल्म के क्षेत्र में मिले दो राष्ट्रीय पुरस्कार 

फिल्मों के लिहाज से गुजरा साल उपलब्धियों से भरा रहा। जहां कई बड़े सितारें तो फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए, वहीं बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखंड को दो बड़े पुरस्कार भी मिले। पर्यटन दिवस पर उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ फिल्म संवर्धन हितैषी राज्य का पुरस्कार मिला। इसके अलावा 66वें राष्ट्रीय फिल्म में पुरस्कार में उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का भी पुरस्कार दिया गया।   

दक्षिण के सितारे भी उतरे जमीं पर 

बॉलीवुड के साथ-साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े सितारे भी अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए देवभूमि आए। साउथ की सुपर स्टार तमन्ना भाटिया, एश्वर्या और अभिनेता विशाल रेड्डी फिल्म की शूटिंग के लिए के लिए उत्तराखंड पहुंचे।  

फिल्मों के साथ वेब सीरीज भी 

फिल्म और सीरियल के साथ-साथ वेब सीरीज की शूटिंग के लिए कई बड़े स्टार उत्तराखंड पहुंचे। वेब सीरीज की शूटिंग के लिए नैनीताल में अभिनेता अभिषेक बच्चन, अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और अभिनेता मनोज वाजपेयी पहुंचे। वहीं, देहरादून में अभिनेत्री रक्षंदा खान और अभिनेता अस्मित पटेल आए। 

 

इस साल खास 

- देहरादून निवासी अक्षत घिल्डियाल को फिल्म 'बधाई हो' में संवाद लेखन के लिए फिल्म फेयर अवार्ड मिला। 

- अभिनेत्री स्वाति सेमवाल की फिल्म 'किरदार' भी शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में नॉमिनेट 

-अभिनेत्री प्रियंका कंडवाल टिकटॉक की मधुबाला के रूप में हुईं फेमस 

- अभिनेत्री शिवांगी जोशी ने जीता आइटीए का बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड 

- एशिया की टॉप टेन सेक्सिएस्ट विमेन की सूची में दून की शिवांगी जोशी भी शामिल 

- फिल्म मिशन मंगल से जुड़ा दून कनेक्शन, जोगीवाला के रोहन जोशी ने निभाई विद्या बालन के बेटे की भूमिका 

- अभिनेत्री मधुरिमा तुली ने डांस रियलिटी शो 'नच बलिये' और रियलिटी शो 'बिग बॉस' में की एंट्री 

- अभिनेत्री सुकीर्ति कांडपाल ने दो साल बाद 'सावधान इंडिया' की नई सीरीज से की छोटे पर्दे पर वापसी 

- दून की तेजस्वी सिंह ने फिल्म 'मर्दानी' में निभाई लतिका की भूमिका 

यह भी पढ़ें: नरेंद्र सिंह नेगी और कल्पना चौहान को संस्कृति रत्न सम्मान

देवभूमि में मायानगरी की धमक 

- अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री क्यारा आडवाणी फिल्म 'कबीर सिंह' की शूटिंग के लिए पहुंचे दून 

-डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री फिल्म 'कश्मीर फाइल' के लिए लोकेशन देखने पहुंचे दून 

- फिल्म 'तड़प' की शूटिंग के लिए अभिनेत्री तारा सुतारिया, अभिनेता अहान शेट्टी पहुंचे दून 

- अभिनेता सुनील शेट्टी भी साल के अंत में पहुंचे मसूरी 

- अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने पहली बार अपने प्रदेश में की फिल्म की शूटिंग 

यह भी पढ़ें: नए साल में देवभूमि में दिखेगी हसीन दिलरुबा, 50 दिन शूटिंग करेंगी तापसी पन्न

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।