Move to Jagran APP

योगेंद्र सिंह रावत बने देहरादून के नए एसएसपी, अरुण मोहन जोशी को सतर्कता, पीएसी और पीटीसी की जिम्मेदारी

शासन ने देहरादून व टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) समेत पांच आइपीएस अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है। अपर सचिव अतर सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार योगेंद्र सिंह रावत को देहरादून का नया एसएसपी बनाया गया है। वह अभी तक एसएसपी टिहरी का जिम्मा निभा रहे थे।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 18 Dec 2020 07:44 AM (IST)
Hero Image
योगेंद्र सिंह रावत को देहरादून का नया एसएसपी बनाया गया है।
राज्य ब्यूरो, देहरादून। शासन ने देहरादून व टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) समेत पांच आइपीएस अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है। अपर सचिव अतर सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार योगेंद्र सिंह रावत को देहरादून का नया एसएसपी बनाया गया है। वह अभी तक एसएसपी टिहरी का जिम्मा निभा रहे थे। वहीं, एसडीआरएफ में तैनात तृप्ति भट्ट को टिहरी का एसएसपी बनाया गया है। इसके अलावा पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र अभिनव कुमार को प्रभारी पुलिस महानिदेशक, प्रशासन के पद पर पदोन्नत किया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक सतर्कता एवं पीएसी नीरू गर्ग को पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र का जिम्मा दिया गया है। वहीं एसएसपी देहरादून और उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी को सतर्कता, पीएसी और पीटीसी की जिम्मेदारी दी गई है।  

प्रदेश पदाधिकारियों को विस क्षेत्रों  का जिम्मा सौंपने पर फैसला जल्द

प्रदेश में जिलेवार 70 विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को सौंपने के बारे में फैसला 21 दिसंबर को हो सकता है। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इसके संकेत दिए। कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्रों में मजबूत पकड़ बनाने के लिए प्रदेश संगठन को मोर्चे पर तैनात करने का निर्णय किया है। पार्टी अपने 25 सांगठनिक जिलों में प्रत्येक में विधानसभा क्षेत्रों का प्रभार उपाध्यक्षों को सौंपेगी। उनके साथ प्रदेश महामंत्री को भी जिम्मेदारी दी जानी है। सबसे निचले स्तर यानी ब्लॉक स्तर पर प्रदेश सचिव को जिम्मा सौंपा जाएगा। इस बारे में फैसला प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के दूसरे दौरे के साथ होगा। प्रभारी 21 दिसंबर को युवक कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 

यह भी पढ़ें: अभिनव कुमार बने उत्तराखंड IPS एसोसिएशन के अध्यक्ष, DIG यातायात केवल खुराना सचिव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।