Move to Jagran APP

Chardham Yatra 2024 Registration: चारधाम यात्रा के लिए घर बैठे कर सकते हैं पंजीकरण, मई से शुरू होगी ऑफलाइन सुविधा

10 मई से चारधाम यात्रा शुरू होनी है एक महीने से भी कम समय शेष है। चारधाम यात्रा के मुख्य संचालन केंद्र ऋषिकेश में भी तैयारियां अपने चरम पर है। पर्यटन विभाग ने यात्रियों से जुड़ी स्वास्थ्य व सजगता संबंधी कई अपील जारी की है। इसके अलावा विभाग यात्रा पंजीकरण केंद्र में आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इसके लिए कमरों को यात्रियों के लिए पूरी तरह से तैयार कर लिया...

By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey Updated: Mon, 15 Apr 2024 06:59 PM (IST)
Hero Image
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश Chardham Yatra 2024 Registration: चारधाम यात्रा के लिए आनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू कर दिए गए हैं। इसी के साथ देशभर से चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु किसी भी क्षेत्र से घर बैठे आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। वहीं, आफलाइन पंजीकरण अप्रैल महीने में शुरू होने की उम्मीद बेहद कम है। मई प्रारंभ से चारधाम यात्रा की तारीख नजदीक आने के साथ ही आफलाइन पंजीकरण भी शुरू करने की संभावना है।

10 मई से चारधाम यात्रा शुरू होनी है, अब महज एक महीने से भी कम समय शेष है। चारधाम यात्रा के मुख्य संचालन केंद्र ऋषिकेश में भी तैयारियां अपने चरम पर है। पर्यटन विभाग ने यात्रियों से जुड़ी स्वास्थ्य व सजगता संबंधी कई अपील जारी की है। इसके अलावा विभाग यात्रा पंजीकरण केंद्र में आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इसके लिए कमरों को यात्रियों के लिए पूरी तरह से तैयार कर लिया है।

यात्रा के कुछ दिन पहले शुरू होगा ऑफलाइन पंजीकरण

परिसर में चारधाम स्थलों के प्रतीकात्मक चित्र भी बनाए गए हैं, जो सुंदर पेंटिंग में बेहद आकर्षक नजर आ रहे हैं। वहीं, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आफलाइन पंजीकरण यात्रा शुरू होने से कुछ दिन पूर्व ही शुरू किया जाता है, क्योंकि यात्री यात्रा जाने से पहले ही शारीरिक रूप से उपस्थित होकर पंजीकरण कराते हैं।

इसलिए अभी आफलाइन पंजीकरण शुरू करने का कोई औचित्य नहीं है। देशभर से चारधाम यात्रा में जाने को इच्छुक लोग आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।