शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का आरोप
युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर 10 वर्षों तक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर रायपुर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 31 Aug 2020 12:20 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर 10 वर्षों तक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर रायपुर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि मूलरूप से गोपेश्वर, चमोली निवासी विवेक चंद उसे वर्ष 2012 में शादी का झांसा देकर देहरादून लेकर आया था। तब से 30 नवंबर 2019 तक दोनों कंडोली क्षेत्र में साथ में रहे। आरोपित उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच उसने युवती की अश्लील वीडियो और फोटो भी ले लिए। शादी का दवाब बनाने पर दिसंबर 2019 में युवती को छोड़ने की धमकी देकर वह गोपेश्वर चला गया। पुलिस से शिकायत करने पर आरोपित ने युवती की अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। 125 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार
देहरादून के पटेलनगर बाजार चौकी पुलिस ने एक व्यक्ति को 125 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी नवीन जोशी ने बताया कि रविवार को सूचना के आधार पर उन्होंने बॉम्बे बाग में एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से चरस बरामद हुई। आरोपित की पहचान गुलजार निवासी मिमलाना रोड, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह मुजफ्फरनगर से चरस लेकर देहरादून आता है और यहां रेलवे स्टेशन के आस-पास नशा करने वालों को बेचता है।
यह भी पढ़ें: कोटद्वार में नाबालिग से दुष्कर्म, प्रेमी समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चोरी की स्कूटी बरामद, चोर फरारऋषिकेश में मुनिकीरेती पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी स्कूटी को शीशम झाड़ी क्षेत्र से बरामद कर लिया। जबकि, चोर अभी फरार है। थाना मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक गली 39, शीशम झाड़ी, कैलाश गेट, मुनिकीरेती निवासी आशीष रावत ने स्कूटी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की विवेचना कैलाश गेट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विकेंद्र कुमार को सौंपी गई। उप निरीक्षक ने बताया कि बीते शनिवार को चोरी स्कूटी को शीशमझाड़ी से लावारिस हालत में बरामद किया गया। स्कूटी चोरी करने वालों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला और उसकी मां से दो घंटे पूछताछ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।